ड्रिंक एण्ड ड्राइव बनी मौत की वजह, जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई घटना

आधा दर्जन से अधिक एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती, चल रहा इलाजा

PRAYAGRAJ: एक तरफ लोग रंग और गुलाल खेल रहे थे, वहीं दूसरी ओर सड़कें खून से लाल हो रही थीं। ड्रिंक एण्ड ड्राइव में 11 परिवारों की खुशियां होली पर हमेशा के लिए छिन गई। जिलेभर में अलग-अलग हादसों में कुल 11 लोगों की मौतें हुई। नशा करके गाड़ी का चलाना इन हादसों की मुख्य वजह रही। मृतकों में ऐसे भी लोग हैं जो बिल्कुल नशा नहीं किए थे। रोड किनारे खड़े इन बेगुनाहों को तो दारू पीकर गाड़ी चलाने वालों ने ठोक दिया। इनमें कोई होली खेलने ससुराल जा रहा था तो कई ननिहाल, तमाम ऐसे भी रहे जो साथी के घर होली मिलने जा रहे थे। हादसों के शिकार आधा दर्जन से अधिक लोगों का इलाज एसआरएन हॉस्पिटल में चल रहा है।

मातम में बदला होली का जश्न

- नैनी के चाका निवासी राम सिंह (20) पुत्र रामधन बहन के देवर संग होली खेलने जा रहे थे। घूरपुर के करमा बाजार के पास उनकी बाइक में तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में राम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी बहन के देवर का इलाज एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। - मुजीब अहमद (26) पुत्र वसीम अहमद निवासी बहादुरपुर कछार झूंसी की भी हादसे में मौत हो गई। वह झूंसी के बहादुर पुर कछार का निवासी थी। गांव के पास ही नशे में एक बाइक सवार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। - किशोरी लाल (70) निवासी मड़ौनी नैनी भी श्यामलाल कापूरा के पास बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। इससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। - औद्योगिक यूनाइटेड चौकी के पास निक्कू निषाद (30) निवासी असरावल खुर्द थाना पिपरी को जेसीबी ने टक्कर मार दिया। लोग उसे हॉस्पिटल ले जाते इसके पहले उसकी मौत हो गई। वह होली खेलने ससुराल दूमा जा रहा था। - इसी तरह झूंसी के बहादुरपुर कछार निवासी मो। मुजीब (28) पुत्र वसीम को नशे में बाइक चला रहे युवक ने ठोक दिया। गांव के पास गारापुर रोड

पर हुए इस हादसे में उसकी भी मौत हो गई। जबकि बाइक टक्कर मारने वाले बाइक सवार सोनू निवासी हेतापट्टी व उसके साथ रहे पंडित को भी चोटें आई।

- नवाबगंज के चंपतपुर निवासी लालजी शुक्ला (58) रोड किनारे पटरी पर खड़े थे। नशे में धुत अप्पे चालक अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया। इससे उनकी भी मौत हो गई। - धूमनगंज एरिया में कालिंदीपुरम राजा कैंट निवासी अमित (26) की भी मौत हो गई।

- एक अन्य व्यक्ति की बॉडी पोस्टमार्टम पहुंची, जिसकी पहचान नहीं हो सकी थी।

- बारा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार कार बबूल के पड़े से टकरा गई। इससे कार में सवार 18 वर्षीय सौरभ सिंह पटेल पुत्र स्व। सुभाष व 17 वर्षीय गो¨वद कुशवाहा पुत्र लल्लू की मौत हो गई। बारा के लाला का पूरा गांव निवासी सौरभ सुबह अपनी कार लेकर निकला था।

- थरवई थाना क्षेत्र के जैतवारडीह गांव में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। इससे 25 वर्षीय कार चालक शुभम शर्मा निवासी की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मऊआइमा के नहरददौली गांव निवासी शुभम अपनी कार लेकर कहीं गया था।

ट्रैक पर भी ट्रेन से हुई मौतें

- होली पर हादसों में मौत का सिलसिला यहीं नहीं थमा। रेलवे ट्रैक पर भी कई लोगों की जान ट्रेन की चपेट में आने से चली गई।

- इनमें फूलपुर के घोड़दौली निवासी रामजी (22) की बॉडी बिसेनपुर आउटर पर मिली। पुलिस की मानें तो वह नशे में जाकर ट्रैक पर बैठ गया था।

- इसी तरह रामरती देवी (40) निवासी सोनौटी झूंसी की भी मौत गांव के पास ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से हो गई।

- अतरसुइया के मीरापुर निवासी राज कुमार (60) भी ट्रेन की चपेट में आ गया। वह गांव के पास ट्रैक की तरफ शौच के लिए गया था।

आंसुओं में बहते रहे परिवार के रंग

आंखों से ढरकते आंसुओं में चेहरों पर लगे रंग गुलाल बहते रहे। दर्जनों लोग बिलखते रहे। गम और दर्द से हर दिल कराहता था। कराहे भी क्यों न आखिर इनके अपने जो होली पर्व पर हादसों में हमेशा के जा चुके थे। ज्यादातर लोगों शराब को कोसते रहे। कष्ट था कि यदि ड्रिंक गाड़ी न चलाए होते तो जान न जाती। खैर जान तो उनकी भी गई है जो न तो ड्रिंक किए थे और न ही ड्राइव कर रहे थे। मगर, यह भी सही है कि इन्हें जिसने भी टक्कर मारी वह सभी शराब पिए हुए थे।