प्रयागराज (ब्यूरो)। सांसद ने कहा, 2024 से पहले यमुनापार के सभी पुरवा, बस्ती और गांव तक बिजली पहुंच जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि एलएनटी द्वारा जो कार्य अधूरा छोड़ा गया है उसे तुरंत पूरा कराएं। लोगों की समस्याओं को दो दिन में निस्तारित करें और अच्छे उपभोक्ताओं के साथ संबंध भी मधुर बनाएं। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सांसद ने यह भी कहा कि लंबे समय से पावर हाउस डिवीजन में जो जमे हैं उनकी सीट बदली जाए। रामपुर और जसरा में हाई मास्क की लाइट काटे जाने की शिकायत पर सहायक अभियंता पर वह बिफर पड़ीं। बोलीं, जिस भी गांव के चौराहों पर हाई मास्क लगे हैं वहां बिल जमा करने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत अधिकारी की है। दो वर्षों से खंभा और तार लगे होने के बाद भी बिजली सप्लाई न होने पर सांसद ने नाराजगी जताई। इस विधायक बारा वाचस्पति, मुख्य अभियंता विनोद कुमार गंगवार, प्रशांत ङ्क्षसह, राजीव ङ्क्षसह, विनोद कुमार, वीके ङ्क्षसह आदि मौजूद रहे।