बिजली का केबिल जलने से तीन दिन से बिजली की आपूर्ति ठप, एक-एक बूंद पानी को तरसे लोग

उमस से बेहाल लोगों ने महिलाओं व बच्चों के साथ ब्लड बैंक के सामने लगाया जाम

ALLAHABAD: ऊंचवा गढ़ी मोहल्ले में 120 स्कवॉयर एमएम की केबिल जलने से हाहाकार मच गया है। तीन दिन में तीन बार केबिल बदलने के बाद भी बिजली नहीं मिलने से लोग उमस भरी गर्मी में बूंद-बूंद पानी को तरस गए। सोमवार को जब उनका सब्र जवाब दिया तो पहले बेली उपकेंद्र पहुंचे, वहां कर्मचारी फरार हो गए तो ब्लड बैंक के सामने जाम लगा दिया। इस दौरान महिलाएं और बच्चे भी रोड पर बैठे नजर आए।

बेली सब स्टेशन से ऊंचवा गढ़ी में बिजली सप्लाई की जाती है। यहां 16 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे केबिल जला। लोगों ने सब स्टेशन के कर्मचारियों को जानकारी दी, लेकिन मौके पर कोई अधिकारी या कर्मचारी नहीं पहुंचा। पूरा दिन लोग पानी के तरसे। 17 सितम्बर को दोपहर एक बजे कर्मचारी केबिल बदलने पहुंचे और नई केबिल लगाई, लेकिन दो घंटे बाद ही वह भी जल गई।

सोमवार को फिर कर्मचारियों ने केबिल बदला लेकिन एक घंटे में ही वह भी जल गई। तब उमस से बेहाल लोगों ने रात 9.15 बजे ब्लड बैंक के सामने जाम लगा दिया। इलाहाबाद-लखनऊ हाईवे पर जाम लगते ही दर्जनों वाहन जहां-तहां खड़े हो गए। सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। जाम हटवाने के दौरान पुलिस वालों ने लोगों से अभद्रता की तो लोगों का गुस्सा भड़क उठा। करीब 45 मिनट तक लोगों की पुलिस से नोकझोक होती रही। इसके बाद अधिकारियों ने लोगों ने शांत कराकर जाम खुलवाया।

पत्रकार के साथ अभद्रता

चक्काजाम के दौरान एक वरिष्ठ पत्रकार को पुलिस की अभद्रता का शिकार होना पड़ा। जाम खुलवाने पहुंची पुलिस लोगों से कह रही थी कि घेरना है तो सब स्टेशन घेरो पुलिस को काहे परेशान कर रहे हो। इस पर एक पत्रकार आगे बढ़े जो इसी इलाके में रहकर दो दिन से समस्या झेल रहे थे। वे अपनी बात कह ही रहे थे कि एक दरोगा ने उन पर हाथ छोड़ दिया। हालांकि अधिकारियों ने मौके की नजाकत को देखते हुए उस दरोगा को वहां से हटा दिया।