- फाल्ट सुधारने में कर्मचारी लोगों की उम्मीदों पर नहीं उतर पाए खरे

- छुट्टी होने के चलते नहीं उठा अधिकारियों का फोन

PRAYAGRAJ: पॉवरकट ने वीकेंड लॉकडाउन का दिन खराब कर दिया। दिनभर हुई बिजली कटौती ने लोगों को खूब रुलाया। भीषण गर्मी में बिजली नहीं आने से लोग तिलमिला उठे। सिटी के आधा दर्जन से अधिक मोहल्ले में रात को भी बिजली जाने का सिलसिला लगा रहा। फाल्ट सुधारने में भी कर्मचारी लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। वीकेंड लॉकडाउन व संडे होने के चलते कई उपकेंद्र के अधिकारियों ने लोगों का फोन तक उठाना उचित नहीं समझा। जिसके चलते लोगों को मजबूरी में शिकायत दर्ज कराने के लिए उपकेंद्र तक जाना पड़ा।

यह मोहल्ला रहा प्रभावित

शनिवार देर शाम से लेकर रविवार शाम तक सिटी के झलवा, करेली, कल्याणी देवी, पीपल गांव, तेलियरगंज और दारागंज मोहल्ले में बिजली आने-जाने का सिलसिला शुरू रहा। जिसके चलते लोगों की रात नींद खराब हो गई। ज्यादातर मोहल्ले में एचटी लाइन में फाल्ट आ गई। फाल्ट ठीक करने में कई घंटे का समय लग गया। जिससे लोगों का आक्रोश बिजली विभाग के प्रति बना रहा। रविवार सुबह लाइट न आने के चलते पानी की समस्या भी बनी रही। कल्याणी देवी व करेली मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि रविवार के दिन बिजली विभाग के अधिकारियों के नंबर पर फोन किया, लेकिन किसी का भी फोन नहीं उठा। इस लाइट के संकट से घरों में रहने वाले छोटे बच्चे सबसे ज्यादा परेशान रहे।

बिजली की मरम्मत का काम चल रहा है। बिजली दुरुस्त करने के लिए कई टीम लगी है। विभाग की पूरी कोशिश रहता है कि उपभोक्ताओं को ज्यादा देर तक अंधेरे में न रहना पड़ा।

विनोद गंगवार, मुख्य अभियन्ता, प्रयागराज