प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर के ओल्ड खुशरूबाग 33/11 केवी के अवर अभियंता शंकर जी टीम के साथ बुधवार को बिजली चोरी की चेकिंग में निकले थे। टीम में सहायक अभियंता श्रवण कुमार सिंह, अवर अभियंता मीटर दीपक कुमार सिंह, जूनियर मीटर टेक्निीशियन सुनील सिंह, निविदा कर्मचारी लाइनमैन मोनू व सरकारी श्रमिक हरिमोहन व निविदा श्रमिक नितिन कुमार, राम शामिल थे। जेई शंकरजी ने पुलिस को बताया कि पूरी टीम बेनीगंज के राजीव अस्थाना वाली गली में उनके घर पहुंची और डोर बेल को बताई। बाहर आने पर उनसे विद्युत कनेक्शन सम्बंधित दस्तावेज दिखाने की बात कही गई। आरोप है कि कागज दिखाने की बात सुनते ही राजीव अस्थाना, आकाश अस्थाना व शिवांश अस्थाना तैश में आकर गाली गलौज करने लगे। गाली देने व अभद्रता से मना किया तो आरोपित टीम के ऊपर कुत्ता छोड़ दिए। आरोपितों ने सरकारी दस्तावेज फोड़ते हुए हाथापाई शुरू करते हुए जेई शंकरजी व कर्मचारी हरिमोहन एवं सहायक अभियंता मीटर को घर के अंदर खींच ले गए और बंधक बना लिए। आरोप है कि घर के भीतर उनके साथ मारपीट की गई।
लोहे की रॉड से किए गए हमले की वजह से हरिमोहन को काफी चोटें आईं। चोट की वजह से उसके कान व सिर से ब्लड निकलने लगा। यह देख टीम के अन्य लोग दहशत में आ गए। घर के अंदर खींचकर ले जाने के बाद हमलावर टीम पर महिलाओं से छेड़खानी का आरोप लगाने लगे। यह भी बताया कि आरोपित एक रजिस्टर पर अपने से ही तमाम बातें लिखे और उस पर जबरन हस्ताक्षर करने का दबाव बनाने लगे। हस्ताक्षर नहीं करने पर छेड़खानी व रेप का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी भी दिए। किसी तरह टीम हमलावरों के चंगुल से छूटी तो भागकर उपेंद्र खुशरूबाग पहुंची और जानकारी अफसरों को दी गई। टीम को बंधक बनाने व मारपीट की खबर सुनते ही विभाग के कर्मचारियों आक्रोश फैल गया। दर्जनों की संख्या में पीडि़त टीम को लेकर कर्मचारी व तमाम जेई खुल्दाबाद थाने का घेराव कर लिए। मुकदमा दर्जकर आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी होने तक आक्रोशित कर्मचारी बिजली सप्लाई बहाल नहीं करने की जिद पर अड़ गए। यह देखते हुए खुल्दाबाद पुलिस ने आरोपित राजीव अस्थाना गली निवासी राजीव अस्थाना, आकाश अस्थाना व शिवांश अस्थाना के खिलाफ के सरकारी काम में बांधा पहुंचाने, मारपीट करने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद बाधित आपूर्ति को बहाल कर दी गई।
खुल्दाबाद थाने में दी गई तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बिजली विभाग की टीम के साथ मारपीट करने वाले आरोपितों की तलाश में दबिश जारी है। जल्द ही वह गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएंगे।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK