प्रयागराज ब्यूरो, बिजली विभाग के अभियंता अपने उपकेंद्रों से बकाए की सूची लेकर बकाएदार के घर जाएंगे। बिल न देने वालों का दरवाजा खटखटाएंगे। चाय पीने के बहाने बकाएदार उपभोक्ताओं के घर बैठेंगे और फिर बिल न जमा करने की वजह भी जानने का प्रयास करेंगे। बातचीत के दौरान उपभोक्ता से बिल की जितनी रकम निकलवाई जा सके, निकालने का प्रयास करेंगे। यह अभियान सिटी के म्योहॉल, करेलाबाग, कल्याणी देवी, टैगोर टाउन, बमरौली और नैनी क्षेत्र में चलाया जाएगा। इस टीम में बकायदा कर्मचारियों के साथ जेई व एसडीओ तक मौजूद रहेंगे। फिलहाल इस अभियान को बिजली विभाग ने कई नाम दे दिया है। जैसे नॉक द डोर, बकाये पर डिस्कनेक्शन, वसूली अभियान।
डिस्कनेक्शन होगा अंतिम विकल्प
बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बकाएदारों का कनेक्शन काटना अंतिम विकल्प होगा। इस अभियान में दस हजार व उससे अधिक के बकायेदार पहले निशाने पर होंगे। इसकी सूची पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। सूत्रों की माने तो पचास हजार व एक लाख रुपये वालों से सीधे तौर पर चेक या कैश कलेक्शन का टारगेट मिलेगा। यह बकाये की सूची उपकेंद्र के ऊपर से लेकर नीचे तक के अफसरों को थमाया गया है।
बिजली विभाग ने बकाये के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। पहले भी वसूली का अभियान चलाया जाता रहा है। अब थोड़ा तरीका बदला गया है। इस अभियान में लंबे बकायेदार टारगेट पर होंगे।
- विनोद गंगवार, मुख्य अभियंता प्रयागराज