कर्नलगंज एरिया में शनिवार को फाल्ट ठीक करते समय बताया गया हादसा

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पास स्थित विद्युत उपकेंद्र में तैनात कर्मचारी बसंत लाल (51) की करंट लगने से मौत हो गई। वह उपभोक्ताओं की शिकायत पर फाल्ट ठीक करने गया हुआ था। घटना कर्नलगंज एरिया की है। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

सोंराव एरिया का था निवासी

सोरांव एरिया के मलाकहरहर गांव निवासी बसंत लाल पुत्र भोलानाथ बिजली विभाग में श्रमिक के पद पर तैनात था। बताते हैं कि इन दिनों उसकी पोस्टिंग इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पास विद्युत उपकेंद्र में थी। शनिवार दोपहर वह फाल्ट बनाने के लिए निकला था। फाल्ट ठीक करते समय अचानक करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। जानकारी हुई तो परिवार में कोहरा मच गया। बात घर पहुंची तो पत्‍‌नी सुनीता व तीन बेटियां एवं एक बेटा सहित पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

स्टेशन पर मिली अज्ञात बॉडी

प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास रोड किनारे शनिवार को एक 55 वर्षीय पुरुष की बॉडी मिलने देख लोग सन्नाटे में आ गए। पड़ी हुई बॉडी की खबर लोगों द्वारा कर्नलगंज पलिस को दी। जानकारी हुई तो पहुंची पुलिस उसके शिनाख्त की काफी कोशिश की। मगर पहचान नहीं हो सकी, इस पर बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

ज्ञात और अज्ञात दोनों ही बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। बिजली कर्मी की मौत का सही कारण ब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही क्लियर होगी

विनीत सिंह, इंस्पेक्टर कर्नलगंज