प्रयागराज (ब्यूरो)। अभियांत्रिकी एवं ग्रामीण प्रौद्योगिकी संस्थान (आइईआरटी) में चल रहे दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतिम दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
इस दौरान समूह नृत्य प्रतियोगियों में जबरदस्त उत्साह और जोश रहा। सभी सोसायटी एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत करके निर्णायकों को भी मुश्किल में डाल दिया था। इलेक्ट्रिकल सोसायटी और सिविल सोसायटी में कांटे का टक्कर रही। मात्र एक नंबर से इलेक्ट्रिकल सोसायटी चैंपियन बन गई। प्रथम रनर अप सिविल सोसायटी रही तथा इलेक्ट्रानिक्स और पावर प्लांट संयुक्त रूप से द्वितीय रनर अप रहे। मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री एवं प्रांत संयोजक नमामि गंगे अनामिका चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र तथा निदेशक डा। विमल मिश्र ने सभी को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। समूह नृत्य में सौरभ एंड ग्रुप प्रथम, सुमित एंड ग्रुप द्वितीय तथा उत्कर्ष एंड ग्रुप तृतीय रहा। प्रश्नोत्तरी में प्रियांशु दुबे प्रथम, शिवेंद्र द्विवेदी द्वितीय तथा निखिल तीसरे स्थान पर रहे। कोलाज में श्रृति कुशवाहा और भूमि शर्मा प्रथम रहीं। वाद-विवाद आदित्य गौतम ने बाजी मारी। संचालन कैप्टन सुनील निषाद ने और धन्यवाद ज्ञापन उमाशंकर वर्मा ने किया। निर्णायक में डा। बबिता वर्मा, डा। वंदना शर्मा, डा। रंजना मिश्रा, रूपाली मिश्रा उपस्थित रहे।