- अब तक झलवा एरिया में करीब दो साल में करंट से 16 की मौत, 11 लोग झुलसे
- विभाग को कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान, हर बार विभाग सिर्फ देता है आश्वासन
PRAYAGRAJ: झलवा पीडीए कॉलोनी के मकानों के ऊपर से 33 हजार हाई वोल्टेज बिजली का तार गुजर रहा है। जहां तार में स्पार्क होता रहता है। पिछले कई वर्षो से इस कॉलोनी के लोग भय के माहौल में हैं। लोगों का कहना है कि तार इतना नजदीक है कि कभी भी दुर्घटना घट सकती है। इस हाई वोल्टेज तार को हटाने के लिए लोगों ने कई मर्तबा बिजली विभाग के अफसरों को एप्लीकेशन दिए। लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया।
छत पर जाने से लगता है डर
झलवा पीडीए कॉलोनी में रहने वाले एक दो नहीं बल्कि सैंकड़ों लोगों के मकान की बाल्कनी या छत के पास से तार गुजरने से लोगों को छत पर जाने से डर लगता है। इस बाबत लोगों ने बिजली विभाग के मुख्य अभियन्ता से लेकर लोकल लेवल तक के अफसरों को एप्लीकेशन दिया गया, लेकिन आज तक कोई एक्शन नहीं लिया गया। एक साल के अंदर एक दो नहीं बल्कि मकान बनाने व बारिश के दौरान स्थानीय लोगों के साथ 27 से अधिक मजदूर हाई वोल्टेज के चपेट में आ चुके है। इनमें से कुछ लोगों की मौत तक हो चुकी है। जिसकी जांच भी विभाग कर रहा है।
ये आंकड़ा डरा रहा
बिजली विभाग डाटा पर गौर करें तो डेढ साल के अंदर जिले में 178 लोगों की जान बिजली के तार से करंट लगने से हो चुकी है। जिसकी जांच बिजली विभाग का एक्सीडेंटल डिपार्टमेंट कर रहा है। वहीं 51 लोग झुलसे हैं। इनमें से साठ परसेंट लोग काम करने के दौरान चपेट में आए है।
अंडर प्रोसेस वर्क है। जल्द ही समाधान हो जाएगा। कुछ लोगों ने तो मकान का बारजा बाहर तक निकाल दिया है। बरसात बाद इस पर काम तेजी से होना है।
विनोद गंगवार, मुख्य अभियन्ता