हर एरिया में हो रही है अघोषित कटौती, पब्लिक की कॉल पर मिलता है जवाब, खोज रहे हैं फाल्ट
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने ट्विटर पर शेयर किया मुद्दा तो पब्लिक ने बतायी परेशानी
इस पूरे सप्ताह गर्मी के साथ उमस ने पब्लिक को बेहद परेशान किया है। बिना हवा के बैठना मुश्किल है। घर के बार धूप की किरणें इतनी तेज हैं कि झुलसा देने जैसा एहसास कराती हैं। शुक्रवार को दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि आद्रता 74 फीसदी थी। चंद मिनट कहीं खड़ा होना मुश्किल था। इस बीच में बिजली का आना-जाना मुसीबत का सबब बना हुआ था। पूरे सप्ताह शहर के ज्यादातर हिस्से से पब्लिक की शिकायत आयी कि बिजली गुल है। कब आएगी पता नहीं। कॉल करने पर अफसर या तो फोन नहीं उठाते। गलती से उठा लेते हैं तो जवाब मिलता है कि फाल्ट खोज रहे हैं। मिलते ही इसे ठीक करा दिया जाएगा। पब्लिक की तरफ से लगातार आ रहे इस तरह के फीड बैक को लेकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने ट्विटर पर शेयर किया और पब्लिक से जानकारी मांगी तो कमेंट की भरमार लग गयी। इसे देखते हुए हमने इस मुद्दे पर कैंपेन चलाने का फैसला लिया है।
'ट्रांसफॉरमर ट्रिप कर गया है'
इन दिनों सिटी से लेकर ग्रामीण इलाकों में बिजली की अघोषित कटौती से पब्लिक परेशान है। आए दिन ट्रिपिंग, लाइन लॉस, पुराने इंसुलेटर, जर्जर तार पावर सप्लाई में बाधक बन रही है। गर्मी में बार-बार पावर कट होने से लोगों का हाल बेहाल है। न घर में चैन मिल रहा है और न बाहर। कोई सीधा जवाब देने वाला नहीं है कि बिजली कब आएगी। बिजली विभाग के इस रवैये से वे लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं जो प्री पेड मीटर लगवाकर विभाग को एडवांस पेमेंट करते हैं। बिजनेस संचालक परेशान हैं क्योंकि उन्हें बार-बार जनरेटर चलाना पड़ रहा है। इससे खर्च बढ़ गया है।
पब्लिक ने ट्विट किये कमेंट
मनीषा ने कमेंट करके बताया मुंडेरा एरिया में वोल्टेज की समस्या सबसे ज्यादा है। लाइट कब चली जाएं कब आ जाएं कोई भरोसा नहीं।
आशफी खान ने बताया कि बिजली की परेशानी से करेली निवासी बहुत ही परेशान है। क्योंकि जो अंडरग्राउंड केबल पड़ी है। वो आये दिन खराब हो जाती है। पूरा दिन फाल्ट सर्च करने में लग जाता है।
अधिवक्ता अमित कुमार ने कमेंट करके बताया कि कटरा एरिया का हाल बेहाल है।
अवंतिका ने बताया कि रात में भी लाइट बहुत जाती है। इंवर्टर से सिर्फ पंखे चल पाते हैं। बिना एसी नींद नहीं आती है।
सैफ ने बताया सिटी की पावर सप्लाई गर्मी के समय और खराब हो जाती है। इसी तरह जितेन्द्र तिवारी ने बताया कि अरैल में लो वोल्टेज हमेशा रहता है।
इन्हीं के साथ शहर के बहुत से लोगों ने अपनी समस्याएं शेयर की। वहीं इस मामले को यूपीपीसीएल की तरफ से कमेंट कर मामले को संज्ञान में लिया गया।
पब्लिक कॉलिंग
8948001555
आपके एरिया में बिजली के आने-जाने की स्थिति क्या है? फोन करने पर अधिकारी जवाब देते हैं या नहीं। इसे आप हमसे जरूर शेयर करें।
Twitter @jagran_vinay15
mail: vinay.ksingh@inext.co.in Whatsapp : 8948001555