प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शुरुआत में यह सुविधा 39 इलेक्ट्रिक बसों में दी जानी है। इसके लिए शासन से पत्र प्राप्त हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि बसों की बुकिंग शहरी एरिया में की जा सकेगी। क्योंकि निर्धारित दूरी तय करने के बाद इन्हें चार्जिंग स्टेशन लाना जरूरी होगा। हालांकि इन बसों में बारात ले जाने का अलग मजा होगा। लोगों के लिए आज भी इलेक्ट्रिक बसें आकर्षण का सबब बनी हुई हैं।

किस दर पर होगी बुकिंग
इन बसों को बुक कराने के लिए अपनी शादी का कार्ड लगाकर आवेदन करना होगा। इसमें 12 घंटे के लिए 180 किमी के आधार पर 12784 रुपए भुगतान करना होगा। हालांकि शुरुआत में 15980 रुपए दिया जाएगा लेकिन बाद में इसमें से 25 फीसदी यानी 3196 रुपए प्रतिभूति राशि के तौर पर वापस कर दिया जाएगा। इससे कदम परिवहन विभाग की आय बढ़ेगी और लोगों को नया एक्सपीरियंस प्राप्त होगा। क्योंकि इन बसों से फ्यूल का धुआं नही होता और इनमें बैठने के लिए काफी आरामदायक सीट लगाई गई हैं।

लोगों को शासन की ओर से बेहतर सुविधा दी जा रही है। इन बसों को शहर के भीतर ही बुक किया जा सकता है, क्योंकि नैनी में इनका चार्जिंग स्टेशन बना है और इनका चार्ज होना जरूरी है। हम ट्रायल के तौर पर इस सुविधा का रिस्पासं देखेंगे। फिर आगे निर्णय लिया जाएगा।
एमके त्रिवेदी, निदेशक, सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड प्रयागराज