प्रयागराज (ब्‍यूरो)। प्रयागराज में पहले चरण में गुरुवार को होने जा रहे निकाय चुनाव को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला पुलिस को पीएससी के अलावा बीएसएफ के जवानों का भी साथ मिल गया है। संवेदनशील, अति संवेदनशील और अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखे गये मतदान केन्द्रों पर इनकी तैनाती की गयी है। बुधवार को ये सभी पोलिंग पार्टियों से पहले ही मतदान केन्द्र पहुंच गये। संबंधित एरिया में जवानों ने मार्च करके पब्लिक में भरोसा भरने का प्रयास किया कि वे सिर्फ वोट डालने के लिए निकलें, बाकी चिंता उन पर छोड़ दें। प्लान के अनुसार थानावार शसस्त्र पीएसी के जवानों की तैनाती की गयी है। पीएसी के साथ यहां सिविल पुलिस व होमगार्ड के जवान भी तैनात रहेंगे। इन केंद्रों पर ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। यहां मतदान के बाद कोई भी मतदान केंद्र के आसपास नहीं रुकेगा।

रास्ते में मतदाताओं को रोकने की इजाजत नहीं
प्रशासन ने सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं को रास्ते में रोकने पर रोक लगा दी है। पर्ची आदि देने वाले बूथ से दो सौ मीटर की दूरी पर रहेंगे। इन पर भी सिविल पुलिस के जवान नजर रखेंगे। किसी भी तरह की शरारत करने वालों के खिलाफ पुलिस व पीएसी के जवान मिलकर कार्रवाई करेंगे। मतदान केंद्र के अंदर जबरन घुसने की कोशिश करने वालों से पीएसी के जवान निपटेंगे। थाना प्रभारी अपने-अपने इलाके के अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों की विशेष निगरानी करेंगे। गांवों में वाचर कमेटी की टीम गठित की गई है। मतलब कि सिर्फ इन मतदान केंद्रों पर ही नहीं गावों में भी प्रशासन की नजर होगी। मतदाताओं को भड़काने या डराने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जाएगा।

34 थाना क्षेत्र में विशेष व्यवस्था
जिले की नगर निगम व आठ नगर पंचायतों में आज मतदान होंगे। मतदान की तैयारी प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है। जनपद के अंदर कुल 41 पुलिस के थाने हैं। इनमें 34 थाना क्षेत्र ऐसे हैं, जिनके क्षेत्र में कुल 34 मतदान केंद्रों अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है। यहां पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की लिस्ट पर गौर करतें तो इनकी संख्या सबसे ज्यादा नैनी थाना क्षेत्र में हैं। नैनी थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील प्लस की लिस्ट में मतदान केंद्र प्राथमिक पाठ शाला महेवा पश्चिम पट्टी शामिल है। यहां कुल बूथों की संख्या दो है। इसी तरह नैनी के राजर्षि पुरुषोत्तमदास टण्डन इंटर कॉलेज महेवा में तीन बूथ, सावित्री देवी शंकर लाल इंटर कॉलेज नैनी काजीपुर में छह बूथ और माधव ज्ञान केंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पांच बूथ, रणजीत इंटर कॉलेज नैनी में आठ बूथ हैं। इसी थाना क्षेत्र के सरस्वती बाल विद्या मंदिर चकइमामअली में भी छह बूथ बनाए गए हैं। नैनी के प्राथमिक पाठशाला व पूर्व माध्यमिक विद्यालय अरैल द्वितीय में चार-चार बूथ हैं। इस तरह नैनी इलाके में कुल आठ ऐसे मतदान केंद्र हैं जिन्हें अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। जबकि धूमनगंज थाना क्षेत्र के आर्य कन्या प्राथमिक विद्यालय रम्मन का पूरा में पांच बूथ व प्राथमिक पाठाशाला शाहा उर्फ पीपल गांव में तीन बूथ व अलहमरा हाई स्कूल चकिया के पांच में पांच बूथ, दिग्गज सिंह सिंगरौर शिक्षा संस्थान ओम प्रकाश सभासद नगर में आठ बूथ हैं। शिवकुटी थाना क्षेत्र में मोती लाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज में छह बूथ और महर्षि पतंजलि विद्यालय के तीन बूथ, महासय मसुरियादीन इंटर कॉलेज तेलियरगंज के पांच बूथ हैं और यह भी अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में है। जार्जटाउन में मूक बधिर विद्यालय अल्लापुर में तीन बूथ, संक्रामक चिकित्सालय अल्लापुर में तीन बूथ हैं। यह दोनों मतदान केंद्र भी अति संवेदनशील प्लस की सूची में शामिल हैं। शाहगंज हमीदिया गल्र्स इंटर कॉलेज में नौ बूथ, कर्नलगंज में मैरी लूकस स्कूल पुराना कटरा के पांच बूथ, जार्जटाउन के कर्नलगंज इंटर कॉलेज के छह बूथ, शिवकुटी थाना क्षेत्र के सेंट पीटर्स एकेरूमी गोविंदपुर, करेली के लेखपाल प्रशिक्षण गौस नगर, खुल्दाबाद का नगर महापालिका स्कूल रोशन बाग, मेजा श्री रामप्रताप इंटर कॉलेज सिरसा, माण्डा थाना क्षेत्र का जनता इंटर कॉलेज भारतगंज और कोरांव में जूनियर हाईस्कूल कोरांव, नवाबगंज में प्राथमिक पाठशाला दनियालपुर लालगोपालगंज और प्राथमिक पाठशाला चौनी का पुरा भी अति संवेदशील प्लस में है। मऊआइमा थाना क्षेत्र का इस्लामियां प्राथमिक पाठशाला मऊआइमा, फूलपुर में विजय लक्ष्मी इंटर कॉलेज फूलपुर, हंडिया में दो मतदान केंद्र डॉ। अम्बेडकर जूनियर हाईस्कूल हंडिया व प्राथमिक विद्यालय ढेढा हंडिया भी संवेदनशील की सूची में शामिल हैं। इस तरह 34 अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों में 162 बूथ हैं जहां आज बुधवार को वोटर मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

0.5 सेक्शन पीएसी संभालेगी मोर्चा
जिले के सभी 34 अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों और 162 बूथ हैं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां हर मतदान केंद्र पर 0.5 सेक्शन पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। हर जवान आधुनिक असलहों से लैस होगा। इन पीएसी के जवानों को कवर देने के लिए सिविल पुलिस की फोर्स भी लगाई गई है। चूंकि मतदान केंद्र अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी हैं। इसलिए जवानों को यहां परिस्थिति के हिसाब से क्विक एक्शन लेने की छूट दी गई है। मतलब कि अगर कोई भी अराजकतत्व वोटिंग को प्रभावित करने या ईवीएम को लूटने जैसी हरकत किया तो उस पर पीएसी व पुलिस के जवान गोली चलाने में तनिक भी देर नहीं करेगे।