प्रयागराज ब्यूरो ।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार की देर यूपी पीसीएस 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया। आगरा की रहने वाली दिव्या सिकरवार ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर लखनऊ की प्रतीक्षा पांडेय रहीं। तीसरे स्थान पर बुलंदशहर की नम्रता सिंह ने कब्जा जमा लिया है। प्रयागराज की प्राजक्ता त्रिपाठी ने टॉप टेन सूची में आठवां स्थान सिक्योर किया है। सबसे अहम रहा कि टॉप टेन सूची में आठ महिलाएं शामिल रहीं। आयोग ने इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 364 पदों पर नियुक्ति की है। इसमें से 110 स्थान पर महिलाओं ने कब्जा जमाया है।

रिकॉर्ड समय में पूरी हुई भर्ती प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से दावा किया गया है कि पहली बार पीसीएस भर्ती प्रक्रिया को दस माह में पूरा कर लिया गया है। मुख्य परीक्षा के परिणाम के आधार पर इंटरव्यू के लिए 1071 अभ्यर्थी सफल हुए थे, एक माह चले इंटरव्यू में कुल 23 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पीसीएस 2022 की परीक्षा तीस अलग अलग पदों के लिए आयोजित की गई थी। जिसमें एसडीएम, पुलिस उपाधीक्षक, खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, वरिष्ठ प्रवक्ता डायट, जिला समाज कल्याण अधिकारी, कोषाधिकारी, सहायक नगर आयुक्त आदि के पद शामिल हैं। कुल पदों की संख्या 383 रही।

तीन प्रकार के पदों पर बिना इंटरव्यू के नियुक्ति
तीस में से तीन प्रकार के पदों पर चयन का आधार केवल लिखित परीक्षा थी। इन पदों की कुल संख्या दस रही। लोक सेवा आयोग के प्रभारी सचिव विनोद कुमार गौड़ ने बताया कि 383 पदों के सापेक्ष 364 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। परीक्षाफल आयोग की वेबसाइट ह्वश्चश्चह्यष्.ह्वश्च.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर भी उपलब्ध है। बताया गया कि अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं पदवार कटआफ अंक भी आयोग की वेबसाइट पर जल्द प्रदर्शित किया जाएगा।

रिजल्ट आते ही चला बधाईयों का दौर
पीसीएस 2022 के इंटरव्यू की प्रक्रिया मार्च के तीसरे सप्ताह में ही पूरी कर ली गयी थी। इसके चलते इंटरव्यू में शामिल होने वाले प्रतियोगियों की धड़कन बढ़ी हुई थी। आयोग ने इसका फाइनल रिजल्ट 10 अप्रैल तक घोषित कर देने का लक्ष्य रखा था। इससे दो दिन पहले ही आयोग ने रिजल्ट घोषित करके लक्ष्य हासिल कर लिया। देर शाम रिजल्ट घोषित हुआ तो रिजल्ट जानने के लिए अभ्यर्थी आयोग पहुंच गये। सेलेक्शन पाने वाले अभ्यर्थियों के चेहरे की चमक देखने लायक थी। इस बार हॉस्टल्स से भी बेहतर रिजल्ट आना बताया जा रहा है। इससे रिजल्ट की घोषणा होने के साथ ही हॉस्टल्स में सेलीब्रेशन का दौर शुरू हो गया। साथियों ने सफलता पाने वाले प्रतियोगियों को बधाई दी।

चयनित अभ्यर्थियों की सूची
रैंक नाम शहर
1 दिव्या सिकरवार आगरा
2 प्रतीक्षा पांडेय लखनऊ
3 नम्रता सिंह बुलंदशहर
4 आकांक्षा गुप्ता उत्तरांचल
5 कुमार गौरव अंबेडकर नगर
6 सल्तनत परवीन लखनऊ
7 मोहसीना बानो मध्य प्रदेश
8 प्राजक्ता त्रिपाठी प्रयागराज
9 ऐश्वर्या दुबे आगरा
10 संदीप कुमार तिवारी गोंडा

महिलाएं चलाएंगी स्टेट का सिस्टम
यूपीपीसीएस के रिजल्ट में महिलाओं ने अपना परचम लहराया। टॉप टेन में दस में से आठ महिलाएं शामिल रही तो सभी चयनित 364 अभ्यर्थियों में 110 महिलाओं को स्थान मिला। इसके पूर्व भी आए रिजल्ट में महिलाओं ने पुरुषों के वर्चस्व को चुनौती दी थी। लेकिन, इस बार उनके प्रदर्शन ने सिविल सेवा के क्षेत्र में महिलाओं को बराबरी का दर्जा मिलने का रास्ता खोल दिया है। इतना ही नहीं, आयोग का कहना है कि इस बार पीसीएस का रिजल्ट महज दस माह में आया है जो आयोग के लिए बड़ी उपलब्धि है।

53 का रिजल्ट औपनिबंधित यूपी पीएससी के प्रभारी सचिव विनोद कुमार गौड़ ने बताया है कि कुल 383 रिक्तियों के सापेक्ष 364 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। व्यवस्थाधिकारी, राज्य सम्पत्ति विभाग की एक, व्यवस्थापक राज्य सम्पत्ति विभाग की 16, रसायनज्ञ, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की दो पदों को उपयुक्त अभ्यर्थी न मिलने के बाद रिक्त रखा गया है। सफल घोषित 364 अभ्यर्थियों में 53 का चयन कतिपय अभिलेखों के अभाव में औपनिबन्धिक रूप से किया गया है। इनके रिजल्ट के सामने प्रो अंकित है।
रिजल्ट जारी करते हुए
परीक्षाफल आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। चयनित अभ्यर्थियों की संस्तुतियां शीघ्र शासन को प्रेषित कर दी जाएंगी। उसके पश्चात पदवार एवं श्रेणीवार कटऑफ अंक भी आयोग की वेबसाइट पर यथाशीघ्र जारी किया जायेगा।
विनोद कुमार गौड़
प्रभारी सचिव, यूपीपीएससी

यूपीपीएससी द्वारा रिकॉर्ड 10 माह में पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2022 में सफल सभी अभ्यर्थियों को बधाई। इस परीक्षा में प्रदेश की बेटियों की रिकॉर्ड सफलता एवं लगभग हर जनपद का प्रतिनिधित्व नए उत्तर प्रदेश की नई तस्वीर है।
योगी आदित्यनाथ, सीएम यूपी

40
अभ्यर्थी लखनऊ के सफल हुए हैं
29
अभ्यर्थी प्रयागराज जिले से हैं
15
अभ्यर्थी कानपुर जिले के हुए है सेलेक्ट
67
जिलों (यूपी के) से चुने गये हैं अभ्यर्थी