जिले में कुल मामलों की संख्या पहुंची 34

डेंगू से तीन की मौत की सूचना पर इस्माइलगंज पहुंची टीम

धीरे-धीरे तमाम इलाकों में पहुंच रहा है डेंगू

डेंगू तेजी से अपने पैर पसार रहा है। गुरुवार को 8 नए मामलों ने दस्तक दी है। इस तरह से कुल मरीजों की संख्या जिले में बढ़कर 34 हो गई है। उधर इस्माइलगंज में तीन मरीजों की मौत की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां का दौरा किया। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तीनों मौते डेंगू से नही बल्कि अन्य बीमारियों से हुई हैं। गांव में वायरल फीवर के मरीज पाए गए हैं। किसी में डेंगू या मलेरिया की पुष्टि नही हुई है।

यहां मिले हैं मरीज

गुरुवार को नया पुरवा, नया कटरा, कालिंदीपुरम और छोटा बघाड़ा में नए मरीज पाए गए हैं। इन एरिया में एंटी लार्वा स्प्रे और फागिंग कराने की बात अधिकारी कह रहे हैं। इसके अलावा अब तक गोविंदपुर में सबसे ज्यादा पांच मरीज पाए गए हैं। यह भी बता दें कि जो भी मरीज पाए गए हैं उनमें 22 शहर और 12 गांव एरिया के हैं। अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध मरीज अपनी जांच मेडिकल कॉलेज की अधिकृत लैब में करवाएं।

जिन एरिया में मामले सामने आ रहे हैं वहां एंटी लार्वा स्पे्र कराया जा रहा है। लोगों को कूलर का पानी बदलेन की हिदायत दी जा रही है।

डॉ। नानक सरन, सीएमओ प्रयागराज