प्रयागराज (ब्यूरो)। तेज धूप संग गर्मी के बीच जिले में नगर निकाय चुनाव का पारा भी चढ़ गया है। नामांकन के पहले दिन मंगलवार को कलक्ट्रेट से तहसील तक सियासी पहलवान मंडराते रहे। महापौर पद के लिए कुल दस फार्मों की बिक्री हुई। इन नामांकन पत्रों को आठ दावेदारों के जरिए खरीदा गया। महापौर पद का फार्म खरीदने वालों में कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता की पत्नी निवर्तमान मेयर अभिलाषा गुप्ता, कांग्रेस नेता संजय तिवारी और एआइएमआइएम के नेता मो। लकी खान एवं प्रगतिशील समाज पार्टी के अजीत कुमार पटेल शामिल हैं। इनके साथ विनय चंद्र श्रीवास्तव, गणेशजी त्रिपाठी, शैलेंद्र कुमार प्रजापति, श्यामदेव ने भी महापौर पद का नामांकन पत्र खरीदा है।
719 नामांकन पत्र बिके पहले दिन
547 पर्चे पार्षद पद के खरीदे गए
33 पर्चे नगर पंचायत अध्यक्ष पद के बिके
129 नामांकन फार्म नगर पंचायत सदस्य पद के खरीदे गए
दो ने खरीदा दो सेट में नामांकन पत्र
निवर्तमान महापौर अभिलाषा गुप्ता और लकी खान के द्वारा दो सेट में नामांकन पत्र खरीदे गए हैं। ओवर आल देखा जाय तो पहले दिन महापौर, पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए कुल 719 नामांकन पर्चों की बिक्री हुई है। बताते हैं कि कोई भी प्रत्याशी अधिकतम चार सेट में नामांकन कर सकता है। नगर निगम वार्ड संख्या 85 झूंसी आजाद नगर से पार्षद पद के लिए पहले दिन एक दावेदार बतौर निर्दलीय नामांकन किया है। बताते चलें कि सुबह करीब 11 बजे से फार्म खरीदने वाले कलक्ट्रेट व तहसीलों में पहुंचना शुरू किए। बगैर गाजे बाजे के सिंपल तरीके से पहुंचे लोगों के जरिए नामांकन पत्र खरीदा गया। रिटर्निंग आफिसर हर्षदेव पांडेय ने कहा कि नामांकन फार्मों के रेट अलग-अलग चुनाव आयोग के द्वारा निर्धारित किए गए हैं।
फॉर्म की कीमत अलग-अलग
सामान्य वर्ग में महापौर पद के लिए नामांकन फार्म की कीमत एक हजार रुपये निर्धारित है। ओबीसी महिला व एससी के लिए नामांकन फार्मों की कीमत 500 रखी गई है। नामांकन के पहले दिन कलक्ट्रेट परिसर से लेकर सदर तहसील तक निकाय चुनाव की चर्चा जोरों पर रही। हर कोई सियासी गणितज्ञ अपने-अपने तरीके से महापौर पद के टिकट को लेकर गुणा भाग लगाते रहे।
नामांकन व नामांकन पत्रों की बिक्री के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर फोर्स तैनात की गई है। नामांकन पत्रों की बिक्री व नामांकन कार्य 17 अप्रैल तक चलेगा। लोगों की सहूलियत के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। यहां पर यदि किसी को चुनाव से सम्बंधित दिक्कत है तो शिकायत कर सकते हैं।
संजय कुमार खत्री जिला निर्वाचन अधिकारी