- माघ मेला के तीसरे स्नान पर्व को लेकर डीएम ने सभी डिपार्टमेंट की तैयारियों की समीक्षा की
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: माघ मेले के तीसरे प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या की तैयारियों को लेकर मंगलवार को डीएम भानुचन्द्र गोस्वामी ने समीक्षा की। सबसे पहले उन्होंने विभिन्न सेक्टरों में बनाए स्नान घाटों की जानकारी ली। मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि सभी स्नान घाट बनकर तैयार हो चुके हैं। सभी जगह साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करा दी गई है। मौनी अमावस्या को देखते हुए 8 स्नान घाट बनाए गए हैं। जिनकी कुल लंबाई 8000 फुट है। इसके अतिरिक्त सभी घाटों पर पर्याप्त मात्रा में सर्कुलेटिंग एरिया की व्यवस्था भी की गई है। इसमें संगम नोज पर लगभग 650 फुट तथा अन्य सभी घाटों पर औसतन 300 फुट चौड़े सर्कुलेटिंग एरिया की व्यवस्था की गई है।
मीटिंग में दिये गये निर्देश
डीएम ने सभी घाटों पर पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम बनाने
मेला क्षेत्र को पॉलिथिन फ्री बनाने का निर्देश दिया।
साफ- सफाई के लिए सभी 175 सफाई कर्मी लगाने
गैंग्स पर निगरानी, मच्छरों को मारने के लिए फागिंग, सुरक्षा की दृष्टि से नावों के संचालन में प्रशासन की गाइड लाइन पालन कराने के साथ ही रास्तों पर दुकानें न लगने देने का निर्देश दिया।
नदियों में न पहुंचे नालों का अनट्रीटेड पानी
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नालों से अनट्रीटेड वाटर नदियों में नहीं आना चाहिए। यूपीएसआरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु कुल 2800 बसों की व्यवस्था की गई है। बैठक में नगर आयुक्त रवि रंजन, एडीएम सिटी अशोक कनौजिया, पुलिस अधीक्षक, माघ मेला डॉ राजीव नारायण मिश्रा, पुलिस अधीक्षक क्राइम आशुतोष मिश्रा, पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल कुलदीप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ। प्रभाकर राय, प्रभारी अधिकारी, माघ मेला, विवेक चतुर्वेदी, प्रबंधक माघ मेला, विवेक शुक्ला समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।