प्रयागराज (ब्यूरो)। रायबरेली के एक शख्स से फैक्ट्री खुलवाने के नाम पर छह लाख रुपये वसूल लिए गए। काम नहीं होने पर पीडि़त शख्स ने अपने रुपये वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त ने कैण्ट थाने में केस दर्ज करा दिया। इसके बाद एसओजी और पुलिस ने जाल बिछाया। पीडि़त शख्स के जरिए आरोपितों को बुलाया गया। कैण्ट के सर्कुलर रोड पर आरोपित पहुंचे तो सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। पता चला है कि गिरफ्तार आरोपित फर्जीवाड़ा करने का धंधा करते हैं। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
फैक्ट्री खुलवाने के लिए किया एग्रीमेंट
ओमप्रकाश पटेल रायबरेली के रहने वाले हैं। कुछ महीना पहले ओमप्रकाश की मुलाकात कैण्ट थाना क्षेत्र के अशोक नगर के रहने वाले हनीफ अहमद से हुई। हनीफ ने आर्युेवदिक दवाओं की फैक्ट्री खोलने के लिए ओमप्रकाश से पांच बिस्वा जमीन देने की बात कही। बताया कि एग्रीमेंट हो जाने पर पंद्रह लाख नकद और बीस हजार रुपये हर महीना किराया मिलेगा। ओमप्रकाश ने हामी भर दी। जमीन का एग्रीमेंट हो गया। एग्रीमेंट होने के बाद दो लाख रुपये की डिमांड ओमप्रकाश से की गई। ओमप्रकाश ने दो लाख दे दिया। इसके बाद दोबारा चार लाख मांगा गया। ओमप्रकाश ने पहले दिए दो लाख की रसीद मांगी तो उसे धमका कर चार लाख वसूल कर लिए गए। जिस पर ओमप्रकाश ने हनीफ के खिलाफ कैण्ट थाने में केस दर्ज करा दिया।
डीसीपी ने लगाई एसओजी
मामले का पता डीसीपी सिटी दीपक भूकर को चला तो डीसीपी ने एसओजी को मामले के खुलासे के लिए लगा दिया। एसओजी प्रभारी आशीष चौबे ने अपनी टीम लेकर पीडि़त ओमप्रकाश से पूछताछ की। इसके बाद आरोपितों को पकडऩे के लिए जाल बिछाया। पीडि़त ने हनीफ को और उसके साथियों को बात करने के लिए बुलाया। सभी सर्कुलर रोड स्थित एक पार्क में पहुंचे। तभी पहले से मौजूद एसओजी और कैण्ट थाने की पुलिस ने आठ लोगों को पकड़ लिया।
सरगना समेत आठ गिरफ्तार
एसओजी ने गैंग के सरगना शरीफ निवासी सांगीपुर प्रतापगढ़, हनीफ निवासी अशोकनगर कैण्ट, मो.आसिफ निवासी सांगीपुर प्रतापगढ़, कल्लू गौतम निवासी सांगीपुर प्रतापगढ़, वसीम अख्तर निवासी सांगीपुर प्रतापगढ़, शाह मोहम्मद निवासी सांगीपुर प्रतापगढ़, जितेंद्र वर्मा निवासी सांगीपुर प्रतापगढ़, पवन कुमार निवासी मानधाता प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से एक कार, एक तमंचा, कारतूस और मोबाइल मिले हैं। साथ ही छह लाख रुपये बरामद किया गया है।
सभी के खिलाफ दर्ज है केस
गैंग के सरगना शरीफ समेत पकड़े गए सभी आरोपितों के खिलाफ अलग अलग थानों में केस दर्ज है। अकेले शरीफ के खिलाफ ही छह केस दर्ज हैं।
कोट
पीडि़त ओमप्रकाश रायबरेली का रहने वाला है। उससे फर्जीवाड़ा कर दो लाख रुपये वसूले गए। इसके बाद चार लाख रुपये धमका कर ले लिए गए। रुपये वापस मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। जिस पर एसओजी को मामले के खुलासे के लिए लगाया गया था। आठ आरोपित पकड़े गए हैं।
दीपक भूकर, डीसीपी सिटी
यह गैंग लोगों को जमीन एग्रीमेंट के नाम पर बड़ी रकम और किराया देने का लालच देकर ब्लैकमेल करता है। इस गिरोह के सदस्य प्रतापगढ़ के हैं। एक सदस्य कैण्ट का रहने वाला है। गिरोह के सदस्य इतनी सफाई से अपना काम करते हैं कि लोग उनके झांसे में आ जाते हैं।
अशीष चौबे, एसओजी प्रभारी सिटी