प्रयागराज ब्यूरो ।वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज के तत्वावधान में लेफ्टिनेंट मोहम्मद शाहिद उस्मानी के संयोजन में कालिंदीपुरम में ईद मिलन समारोह का आयोजन हुआ। अध्यक्षता पूर्व सूबेदार ईश्वर चंद्र तिवारी ने व संचालन पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया। गेस्ट के रूप में उत्पल राय, अखिलेश कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, पी राम, अवध नारायण राय, एएन खरे मौजूद रहे। शुभारंभ एक दूसरे को गले मिल गुलाब पुष्प भेंट करते हुए ईद की शुभकामनाएं देने से हुई।
जीवन है संग्राम, इसे लडऩा ही पड़ेगा
इसके बाद हुए कवि सम्मलन में कविता पाठ करते हुए मो.शाहिद उस्मानी ने कहा यह ईद है, खुशियां मनाईये, आज गले मिल ईद मुबारक कर सेवइयों की मिठास जन-जन में पहुंचाइये। केके यादव ने ईद या कोई पर्व मुल्क में चैन ओ अमन व खुशहाली की बहार लाती है इसे दिल से मनाइए सुनाया। नरोत्तम त्रिपाठी नेजीवन है संग्राम इसे लडऩा ही पड़ेगा सुनाया। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री उत्पल राय ने ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत तीज, त्योहार और परंपराओं का देश है। त्योहार अमन, चैन, भाईचारा और मानवता का संदेश देते हैं जिससे इंसान आगे बढ़ता है। अध्यक्षता कर रहे ईश्वर चंद तिवारी ने कहा कि सैनिक, पूर्व सैनिक सभी धर्म के समन्वय, सम्मान तथा आपसी सौहार्द भाईचारा के लिए एक मिसाल हैं जो अपना कार्यसेवा निवृत होने के बाद भी कर रहे हैं। बच्चा लाल प्रजापति, जी यादव, ओपी पाल, केके यादव, मोहम्मद अख्तर, जैनुल हक, शकील अहमद, धर्मपाल, रामजी राय, एके श्रीवास्तव, विशाल शर्मा, खादिम अहमद, रमेश चंद्र, प्यारेलाल श्रीवास्तव, जगदीश बुंदेला, संजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
- # E