एनसीआर के जीएम ने डीआरएम कार्यालय में की समीक्षा बैठक

मंडल के अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश, संरक्षा पर रहा जोर

एनसीआर के जीएम प्रमोद कुमार ने शनिवार को प्रयागराज मंडल का दौरा किया। इसके बाद संकल्प सभागार में डीआरएम समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जीएम ने कहा कि संरक्षा हमारी सर्वोपरि प्राथमिकता है। क्योंकि छोटी से छोटी घटना हमारी छवि को धूमिल कर सकती है।

बीडीयू तैयार करें इंडस्ट्रीज की सूची

जीएम ने कहा कि माल लदान को बेहतर बनाने के लिए एनसीआर द्वारा बिजनेस डेवलपमेंट यूनिटों (बीडीयू) का गठन क्षेत्रीय व मंडल स्तर पर किया गया है। इन बीडीयू द्वारा उनके क्षेत्र की सभी इंडस्ट्रीज की सूची बनाकर उस पर कार्य करने के निर्देश दिए। जो भी लक्ष्य निर्धारित किये जा रहे हैं, उन्हें समय पर पूरा करने का प्रयास किए जाने चाहिए। महामारी के दौर में भी प्रयागराज मंडल द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में यात्री आय से करीब 210 करोड़ रुपये व मालभाड़ा से करीब 190 करोड़ रुपये कमाई हुई। जुलाई तक प्रयागराज मंडल 428.33 करोड़ रुपये आय हुई। इसके पहले मंडल कार्यालय पहुंचने पर डीआरएम मोहित चंद्रा ने जीएम प्रमोद कुमार का स्वागत किया। इस अवसर पर एडीआरएम-इंफ्रा अतुल गुप्ता, एडीआरएम-सामान्य अजीत कुमार सिंह, एडीआरएम-परिचालन अमित मिश्र, सचिव महाप्रबंधक सौरभ जैन समेत प्रयागराज मंडल के सभी विभागों के शाखाधिकारी उपस्थित थे।