प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों के 152 केंद्रों पर हुई परीक्षा
जीवविज्ञान विषय की 2016 की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) परीक्षा शनिवार को प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों के 152 केंद्रों पर हुई। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते बनाई गई व्यवस्था के बीच परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा में सिर्फ 33 फीसद अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि 67 फीसद ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे की पाली में हुई।
304 पदों पर की जानी है नियुक्ति
इस भर्ती विज्ञापन के 304 पदों के लिए प्रदेश भर से 67,005 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसके अन्य विषयों की चयन प्रक्रिया पहले ही पूरी की जा चुकी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर ने बताया कि परीक्षा के दौरान मंडल मुख्यालयों के जिलों से बीच-बीच में वार्ता कर निष्पक्ष परीक्षा के लिए रिपोर्ट ली जाती रही। कहीं से किसी तरह की गड़बड़ी की कोई सूचना चयन बोर्ड में बने कंट्रोल रूम में नहीं आई। उन्होंने बताया कि करीब पांच साल पुरानी भर्ती परीक्षा होने के कारण बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इसमें शामिल नहीं हुए। संभव है कि तमाम अभ्यर्थियों का किसी अन्य परीक्षा में चयन हो गया हो, जिसके चलते इसमें शामिल नहीं हुए।