प्रयागराज (ब्यूरो)। पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी लंबे समय से जेल में है। बताते हैं कि बुधवार को उसे जेल से लाया गया। इसके पूर्व मुख्तार का विधायक बेटा अब्बास अंसारी व साला आतिफ रजा उर्फ शरजिल को ईडी द्वारा कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया गया था। विधायक अब्बास अंसारी और उसका मामा शरजिल अभी जेल में ही है। बुधवार को ईडी के अफसरों द्वारा अब मुख्तार अंसारी को कोर्ट में पेश किया गया। मनी लांड्रिंग मामले में पेश किए गए मुख्तार अंसारी को 14 दिनों के लिए ईडी रिमांड पर देने के लिए कोर्ट से मांग की। अदालत द्वारा 14 दिसंबर की दोपहर एक बजे से 23 दिसंबर की दोपहर दो बजे तक के लिए मुख्तार अंसारी की रिमांड मंजूर की गई। 10वें दिन दोपहर दो बजे ईडी को उसे कोर्ट में फिर पेश करना होगा। मतलब यह कि अब नौ दिनों तक माफिया मुख्तार अंसारी ईडी की गिरफ्त में होगा.कहा यह जा रहा कि पूछताछ के बाद ईडी उसके बेटे अब्बास और साले आतिफ रजा के बयानों को क्रास चेक कर सकती है। पेशी के दौरान रिमांड का विरोध करते हुए मुख्तार के अधिवक्ता ने कहा कि वह पहले से बांदा जेल में बंद है। उससे आराम से वहां पूछताछ की जा सकती है। इस मामले में कोई रिकवरी नहीं हुई है। शासकीय अधिवक्ता लल्लन सिंह द्वारा कोर्ट में ईडी का पक्ष रखा गया। कहा कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ ईडी जांच कर रही है। साक्ष्य संकलन के लिए उससे पूछताछ किया जाना आवश्यक है। यही वजह है कि धारा 267 के तहत वारंट बी के आवेदन पर जिला जज द्वारा मुख्तार अंसारी को तलब किया गया था। इस तरह दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं को सुनने के बाद जिला जज द्वारा रिमांड मंजूर की गई।
मनी लांड्रिंग मामले में कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को नौ दिनों के लिए ईडी की रिमांड में सौंपा है। दसवें दिन 23 दिसंबर की दोपहर दो बजे ईडी द्वारा वह फिर कोर्ट में पेश किया गया। रिमांड अवधि में ईडी केस से सम्बंधित पूछताछ करेगी।
गुलाबचंद्र अग्रहरि जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी