प्रयागराज (ब्‍यूरो)। करेली के प्रयागराज हास्पिटल में रविवार को विश्व कैंसर दिवस पर मेदान्ता हास्पिटल लखनऊ के कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा नि:शुल्क उपचार व परामर्श दिया गया। डॉ मोहम्मद जौन हुसैन, डॉ राजुल अभिषेक, डॉ मोहम्मद शाकिब की टीम ने महिलाओं में बढ़ते स्तन कैंसर, बच्चेदानी का कैंसर के नियमित जांच के साच उचित और संतुलित आहार का सेवन करने धुम्रपान से दूर रहने की सलाह दी। वहीं मुख तथा गले पेट एवं आंतों का कैंसर मूत्राशय का कैंसर मूत्र ग्रन्थी का कैंसर, पित की थैली का कैंसर, थायराइड का कैंसर, फेफड़े का कैंसर के पचास मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया। अस्पताल की ओर से आयोजित जागरुकता रैली को कैंसर रोग विशेषज्ञ पदम श्री डॉक्टर बी पाल एवम डॉक्टर आरिज़ कादरी ने हरी झंडी देकर रवाना किया।

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आरके स्कूल ऑफ़ नर्सिंग नैनी द्वारा जागरुकता रैली का आयोजन सीएचसी चाका के आसपास गांव में किया गया। रैली में जीएनएम व एएनएम की छात्राओं ने स्लोगन तख्तियां, बैनर, पोस्टर एवं नुक्कड़ मंचन के साथ लोगों को जागरुक किया। कार्यक्रम में डॉ। अभिषेक, डॉ। कीर्ति सचान,डॉ। कामिल, अखिलेश सिंह एवं संस्थान की शिक्षिकाओं मे श्वेता सिंह एवं शिवानी सिंह उपस्थित रहीं।

स्क्रीनिंग से कैंसर का इलाज संभव
आयुर्वेद विभाग प्रयागराज एवं विश्व आयुर्वेद मिशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को माघ मेला शिविर में कैंसर जागरूकता एवं स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन अपर मेला अधिकारी डॉ विवेक चतुर्वेदी एवं जगतगुरु वैदेही वल्लभाचार्य ने किया। डॉ चतुर्वेदी ने वर्तमान परिदृश्य में आयुर्वेद की बढ़ती लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार में आयुर्वेद चिकित्सकों को आगे आने का आह्वान किया । जगद्गुरु वैदेही बल्लभाचार्य ने अपने आशीर्वचन में विश्व केंसर दिवस के स्थान पर केंसर मुक्त दिवस मनाने की सलाह दी। रीजनल कैंसर सेन्टर, कमला नेहरू मेमोरियल हॉस्पिटल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ सपन बी श्रीवास्तव बतौर मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने कहा कि धूम्रपान व तंबाकू का अधिक सेवन करने से मुंह का कैंसर अधिक हो रहा है। विश्व आयुर्वेद मिशन के अध्यक्ष प्रो(डॉ0) जी एस तोमर ने कहा कि हर दो मिनट पर एक कैंसर मरीज की मौत हो जाती है, यह अत्यंत दुखद है। कैंसर से होने वाली अधिकतर मौतें तंबाकू और तंबाकू जनित पदार्थों के सेवन की वजह से होती हैं .स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर कैंसर से बच सकते हैं। आयोजन सचिव डॉ अवनीश पाण्डेय ने बताया कि जानलेवा रोग कैंसर इंसान की अज्ञानता व लापरवाही से भयावह रूप धारण करता है।