प्रयागराज (ब्यूरो)रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में एक दिन पूूर्व अक्षय तृतीया एवं विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और तबला वादन के साथकिया। प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने अक्षय तृतीया का महत्व बतलाया। उन्होंने पृथ्वी के संरक्षण पर भी जोर दिया।

प्रकाश पांडे ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर रमेश चंद्र मिश्रा, जटाशंकर तिवारी, आनंद कुमार, अवधेश कुमार, दिनेश कुमार शुक्ला, सुनील गुप्ता, कपिल देव सिंह, शिवजी राय, जितेंद्र तिवारी, कुंदन सिंह, प्रवीण कुमार तिवारी, पायल जायसवाल, रिचा गोस्वामी, रिमशा यादव, श्वेता गोस्वामी, सचिन सिंह परिहार, विद्यासागर गुप्ता, अनिल उपाध्याय, कामाख्या प्रसाद दुबे, शिवनारायण सिंह, वकील प्रसाद, दीपक दयाल, प्रशांत त्रिपाठी, प्रभात शर्मा, चंद्रशेखर सिंह आदि मौजूद रहे।

धूमधाम से मनाया गया पृथ्वी दिवस

शुक्रवार को गददोपुर स्थित एम पी वी एम गंगा गुरुकुलम में बड़े ही धूमधाम एवं हर्ष उल्लास से पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 1 एवं 2 के छात्र.छात्राओं ने विद्यालय स्थित प्राकृतिक स्थानों का अवलोकन कर पृथ्वी को कैसे सुरक्षित रखें यह जानकारी प्राप्त की तथा फ्र ंडशिप बैंड बांधा। कक्षा 3ए 4 एवं 5 के विद्यार्थियों ने अपने छोटे.छोटे कर कमलों से गमलों में पौधे लगाकर अपनी कक्षा को सजाया तथा पेड़ों के महत्व को समझा साथ ही पृथ्वी को हरा भरा रखने का संकल्प लिया।