प्रयागराज (ब्यूराे)।यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट के चालू नही होने से रोडवेज के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनको घर बैठे बुकिंग की सुविधा नही मिल रही है। इसके अलावा बसों के परिचालक भी मेनुअल टिकट बनाने को लेकर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि अभी शासन से कोई इंस्ट्रक्शन नही मिला है। हमलोग ई सेवा बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं। बुधवार को लगन और चुनाव को देखते हुए बसों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली है।
बुधवार को शुरू होने की थी उम्मीद
रोडवेज की ई सेवा बुधवार को बहाल होने की उम्मीद थी। लेकिन तकनीकी कारणों के चलते ऐसा नही हो सका है। बता दें कि 25 अप्रैल को यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट हैक हो गई थी। हैकर्स ने डाटा हैक करने के बाद उप्र सरकार से 40 करोड़ की फिरौती मांगी थी। इसके बाद बस टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग समेत ई टिकटिंग प्रणाली ठप हो गई थी। परिचालकों को चलती बसों में हाथों में टिकट बनाना पड़ रहा है। जिसमें काफी समय लग रहा है। बताया जा रहा है सिक्योरिटी टेस्टिंग के चलते वेबसाइट को बहाल नही किया जा सका है। इस बार हैकिंग से बचने के लिए सरकार कोई कसर नही छोडऩा चाहती है।
बढ़ी हुई भीड़ बनी मुसीबत
एक ओर वेबसाइट हैक हो गई है तो दूसरी ओर यात्रियों की भीड़ बढऩे से रोडवेज के अधिकारियों का सिरदर्द भी बढ़ गया है। लगन सीजन और चुनाव की वजह से लोगों का शहर में आना जारी है। दूसरी ओर बसों की बड़ी खेप को 13 मई तक इलेक्शन में लगा दिया गया है। ऐसे में रोडवेज पर चारों ओर से मुसीबत आ गई है। सोर्सेज का कहना है कि परिचालकों से काम लेने में अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों की रि ई डाटा फीडिंग का काम भी समाप्त हो चुका है। सिक्योरिटी टेस्टिंग पूरी होने के बाद सरकार ई सेवाओं को बहाल कर सकती है। लेकिन कब, इसका जवाब अधिकारियों के पास नही है।आज ई सेवा बहाल होने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नही हुआ। इसका कारण हमें नहीं पता है। भीड़ बढऩे से काम भी बढ़ गया है। हालांकि रोडवेज के कैश कलेक्शन में इजाफा हुआ है।
सीबी राम
एआरएम, सिविल लाइंस बस अड््डा