प्रयागराज (ब्यूरो)। कीडगंज कृष्णा नगर दुर्गा पूजा पांडाल इस बार एयरफोर्स स्पेशल रहेगा् यहां दुर्गा पूजा देखने आने वाले श्रद्धालुओं को पांडाल में प्रवेश करते ही लगेगा जैसे वे एयरफोर्स के म्यूजियम में आ गए हों। प्रवेश द्वार से लेकर मूर्ति के मंडप तक दोनों तरफ दीवार पर एयरफोर्स के विमानों की तस्वीरें होंगी और उनसे जुड़ी जानकारियों का बोर्ड लगा होगा। संदेश दिया जाएगा कि एयरफोर्स हमारे देश की सुरक्षा में है और हम उसे दिल से पसंद करते हैं। साथ ही जी 20 और आजादी के अमृत महोत्सव की भी छटा पांडाल में दिखेगी। पांडाल तिरंगा मय होगा। लगभग तैयारी पूरी हो गई है।
1939 में शुरू हुई थी दुर्गा पूजा
कृष्णा नगर कीडगंज दुर्गा पूजा कमेटी की शुरुआत 1939 में हुई थी। दुर्गा पूजा का पहला आयोजन ज्ञान पुस्तकालय के बगल गाउंड में हुआ था। पांच बंगाली परिवारों ने सीमित बजट में इसे शुरु कराया था। दुर्गा पूजा कमेटी अपनी स्थापना के 84 वर्ष पूरी कर चुकी है। इस बार 20 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक 85 वीं दुर्गा पूजा का आयोजन होगा। इस बार कमेटी के युवाओं की टीम ने दुर्गा पूजा पांडाल से देश भक्ति का संदेश देने का निर्णय लिया। जिस पर एयरफोर्स स्पेशल, अमृत महोत्सव और जी 20 तस्वीरों से पांडाल को सजाया जाएगा। महामंत्री सुबीर बोस, सचिव दीपांकर गुप्ता, संयुक्त सचिव सैकत धर और कोषाध्यक्ष अनुपम चक्रवर्ती दिन रात दुर्गा पूजा को भव्य बनाने के लिए लगे हुए हैं।
ये हैं कमेटी के संरक्षक
- पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी
- वर्तमान मेयर गणेश केसरवानी
- डा.एसएम सिंह
- डा.कार्तिकेय शर्मा
30 फीट लंबा चौड़ा बनेगा मंडप
200 श्रद्धालु एक साथ कर सकेंगे दर्शन
1 लाख रुपये है मूर्ति
3 हजार लोगों को प्रतिदिन वितरित होगा प्रसाद
15 कारीगर कर रहे एक महीने से काम
1939 में शुरु हुई थी दुर्गा पूजा
5 बंगाली परिवारों ने शुरू की थी दुर्गा पूजा
ये होगा प्रतिदिन कार्यक्रम
20 अक्तूबर को बोधन और मूर्ति प्रतिष्ठा
21 अक्तूबर को पूजन, भोग, संध्या आरती, कल्चरल प्रोग्राम
22 अक्तूबर को पूजा, भोग, संधि पूजा, कल्चरल प्रोग्राम
23 अक्तूबर को पूजा, भोग, संध्या आरती, कल्चरल प्रोग्राम
24 अक्तूबर को दर्पण विसर्जन, सिंदूर उत्सव, मूर्ति विसर्जन
पिछले वर्ष था बालाजी थीम
पिछले वर्ष दुर्गा पूजा कमेटी ने बालाजी मंदिर थीम पर पांडाल बनवाया था। जिसे बहुत पसंद किया गया था। मगर इस बार पांडाल की थीम देश भक्ति को समर्पित है। कमेटी का कहना है कि दुर्गा पूजा देखने के लिए बड़ी संख्या में युवा आते हैं। उनके बीच देश भक्ति का संदेश जाना चाहिए। इसलिए इस बार परंपरागत थीम बदल दी गई है।
कोट
दुर्गा पूजा कमेटी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। 20 अक्तूबर को दुर्गा प्रतिमा की प्रतिष्ठा होगी। प्रतिदिन तीन हजार लोगों के प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। प्रयास है कि लोग बड़ी संख्या में दुर्गा पूजा देखने पहुंचें।
अनुपम चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष
युवाओं को देश भक्ति का संदेश देने के लिए इस बार कमेटी ने पांडाल की थीम यूनिक बनाई है। पांडाल में एयरफोर्स के विमानों की तस्वीरें लगाई जाएंगी। उनके बारे में जानकारी रहेगी। युवाओं को संदेश दिया जाएगा कि धर्म के साथ देश भी जरुरी है।
सिद्धार्थ चटर्जी, पूर्व अध्यक्ष