प्रयागराज ब्यूरो । जुलूस करबला के बहत्तर शहीदों की याद में मजलिस मातम का दौर जारी है। शुक्रवार को नैनी के चकदोंदी मोहल्ले में स्थित मरहूम दावर हुसैन के अजाखाने से जुलूस निकला, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदो ने शिरकत कर इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। अली हसन के संचालन में सोजख्वान मुत्तकी हुसैन ने मर्सिया पढ़ा और मजाहिर अब्बास ने पेशख्वानी की।
मंझनपुर के इमामे जुमा वल जमात सैयद कौसर अब्बास ने मजलिस पढ़ते हुए करबला के शहीदों का जिक्र किया और शाम व कूफा में अहलेबैत पर हुए जुल्म को बयान किया। मजलिस के बाद इमाम हुसैन के ताबूत, अलम व जुल्जनाह की शबीह की जियारत कराई गई। अंजुमन अब्बासिया दांदूपुर ने नौहा व मातम का नजराना पेश किया। जुलूस अजाखाना दावर हुसैन से निकलकर विभिन्न मार्गों से होता हुआ मरहूम मुजावर हुसैन के अजाखाने पर पहुंचकर समाप्त हुआ। जुलूस के दौरान अंजुमन के सदस्यों ने जंजीर व छुरी का खूनी मातम भी किया।थाना उतराव छेत्र के दमगढा वा मुलनापुर गांव में ताजिया अलम दुलदुल का जुलूस निकाला गया दोपहर दो बजे दिन में सबसे पहले दमगढा में स्थित इमाम चौक पर अलविदा की मजलिस को हैदर अब्बास प्रतापगढ़ी ने मजलिस को संबोधित करते हुए कर्बला में हुए वाकयात को बयान किया। मजलिस के बाद जमन मोइयावी अब्बास काजमी ने गमगीन अंदाज में मार्शिया पढ़ते हुए इमाम चौक से ताजिया दुलदुल अलम के जुलूस को इमामबाड़े तक लेकर गए जहा पर विभिन्न गांवों से आई हुई अंजुमनों ने दर्दनाक नौहे पढ़े.जंजीर वा कमा का मातम करके इमाम के चाहने वालो ने अपने को लहूलुहान कर लिया। जुलूस नफीस के दरवाजे से होता हुआ भोपतपुर दमगढा मार्ग पर आकर रुका.यहां पर मुलनापुर की ताजिया आने के बाद दोनो ताजिया दमगढा स्थित कर्बला फूंचकर सेहरे को दफन कर वापस इमामबाड़े में लेकर रख दिया गया।
सूचना पर दुरुस्त कराया रास्ता
ताजिया के रास्ते में दलदल हो गया था जिसकी जानकारी दमगढा के ताजियादार ने जिलाधिकारी प्रयागराज से की डीएम ने एसडीएम हंडिया को जानकारी दी एसडीएम ने बीडीओ धनुपुर को इस संबंध में जानकारी दी। बीडीओ ने तत्काल ग्राम विकास अधिकारी को आदेशित कर ग्राम प्रधान से कहकर राविश डलवाकर ताजिया के मार्ग को सही करवाया बता दे की दमगढा इमाम चौक से नफीस के घर तक पूरा दलदल हो गया था जिसके चलते ताजियादारों ताजिया ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता था लेकिन समय रहते प्रशासन ने तत्काल ताजिया मार्ग को सही करवा दिया।