ईद से पूर्व बकाया भुगतान होने पर कर्मचारियों ने जतायी खुशी
पेंशनरों को भी दिया गया एक करोड़ 60 लाख रुपये
नगर निगम के 3534 कर्मचारियों को बकाया भुगतान दिये जाने से कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की है। कर्मचारी काफी समय से बकाया भुगतान की मांग करते चले आ रहे थे। भुगतान लंबित होने से उन्होंने महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, नगर आयुक्त सहित कई जगह निवेदन किया गया था। जिसे संज्ञान में लेते हुये चार दिन पूर्व महापौर ने नगर आयुक्त रविरंजन और मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी को ईद से पूर्व बकाया भुगतान किये जाने का आदेश दिया था। जिसके तहत कर्मचारियों को बकाया भुगतान किया गया है। बहुत जल्द यह सभी कर्मचारियों के खाते में पहुंच जायेगी।
मेयर ने लिखा था लेटर
बकाया बोनस, पेंशन आदि को लेकर काफी समय से कर्मचारी भुगतान किये जाने को लेकर मांग कर रहे थे। जिसके तहत महापौर ने आदेशित किया था कि 13 मई को ईद है, इससे पूर्व सभी कर्मचारियों का बकाया भुगतान कर दिया जाय। महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने बताया कि सोमवार को नगर निगम के सभी 2130 कर्मचारियों का बकाया बोनस एक करोड़, आठ लाख, 54 हजार 892 रुपये, 1404 सफाई कर्मचारियों को 50 फीसदी बकाया सातवें वेतनमान के अंतर की धनराशि तीन करोड़ 12 लाख, 39 हजार, 603 रुपये और पेंशनर के सातवें वेतन के अंदर की 25 फीसदी धनराशि करीब एक करोड़, 60 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया है।
बकाया बोनस, पेंशन आदि को लेकर काफी समय से कर्मचारी भुगतान किये जाने को लेकर मांग कर रहे थे। भुगतान के आदेश से इस कोरोना काल में कर्मचारियों को राहत मिलेगी।
मनोज श्रीवास्तव, मंत्री, नगर निगम कर्मचारी एसोशिएशन, प्रयागराज