- ग्रेजुएशन व पीजी के फस्ट इयर के साथ ही लास्ट सेमेस्टर वाले स्टूडेंट्स को भी प्रमोट करने की उठाई मांग

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और उसके संघटक डिग्री कालेजों के यूजी व पीजी के फस्ट इयर के साथ ही लास्ट सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को प्रमोट करने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन किया। मंगलवार को एग्जाम कंट्रोलर आफिस पहुंचे स्टूडेंट्स ने आफिस का घेराव करते हुए नारेबाजी की। साथ ही प्रमोट करने की प्रक्रिया के मानकों को भी स्पष्ट करने की स्टूडेंट्स ने मांग की। इस संबंध में स्टूडेंट्स ने ज्ञापन भी एग्जाम कंट्रोलर को सौंपा।

थर्ड इयर में ओवरआल स्टूडेंट्स को मिले 60 प्रतिशत अंक

- विभिन्न मांगों को लेकर एग्जाम कंट्रोलर के आफिस का घेराव करने पहुंचे स्टूडेंट्स ने थर्ड इयर में प्रमोट हो रहे स्टूडेंट्स को ओवरआल 60 प्रतिशत अंक देने की मांग की।

- साथ ही स्टूडेंट्स की मांग थी कि जो स्टूडेंट प्रमोट किए जाने को लेकर संतुष्ट नहीं हो। ऐसे स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी अंक सुधार में शमिल होने का मौका भी दे।

- इस दौरान स्टूडेंट्स ने बैक पेपर के रिजल्ट पर असहमति जताते हुए संशोधित रिजल्ट जारी करने की मांग की।

- गौरतलब है कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के परीक्षा समिति की मीटिंग में यूजी, पीजी व फाइनल सेमेस्टर के स्टूडेंट्स की परीक्षा कराने और अन्य को प्रमोट करने का निर्णय लिया था।

- मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान अभिषेक द्विवेदी, शरद शंकर, अक्षय क्रांतिवीर, सत्यम कुशवाहा, अजय पांडेय, वैभव सिंह आदि उपस्थित रहे।

- प्रमोट किए जाने से असंतुष्ट स्टूडेंट्स आफिस आए थे। उनके ज्ञापन को ले लिया गया है। जिसे परीक्षा समिति के सामने रखा जाएगा। उसके बाद ही कोई निर्णय हो सकेगा।

प्रो। रमेंद्र कुमार सिंह

परीक्षा नियंत्रक, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी