प्रयागराज ब्यूरो । फेसबुक और व्हाट्सऐप पर जो फोटो देखी थी, तू तो उससे एकदम अलग दिख रहा है। तेरा वजन भी कम हो गया है और पहले से ज्यादा फिट दिख रहा है। यह बात रविवार को एमएलएन मेडिकल कॉलेज में आयोजित एलुमिनाई मीट में 38वें बैच के पुराछात्र और कार्यक्रम के आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ। राजीव गौतम ने अपने दोस्त से कही। उन्होंने कहा कि 25 साल बीतने के बाद भी अधिकतर दोस्त बिल्कुल फिट नजर आ रहे हैं। जबकि सोशल मीडिया में वह इससे कम फिट दिख रहे थे। बतादें कि इस एलुमिनाई मीट में 13वें और 38वें बैच के पुरा छात्रों ने शिरकत की।
धूमधाम से निकली बारात
इसके पहले रविवार मार्निंग में मेडिकल कॉलेज परिसर में धूमधाम से शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर्स ने जमकर डांस किया और एक दूसरे को गले लगाया। इस दौरान ढोल ताशों के बीच घोड़ा बग्घी में चढ़कर डॉक्टर्स आयोजन स्थल तक पहुंचे। जहां उनका तहे दिल से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में 13वें बैच का गोल्डन जुबली और 38वें बैच का सिल्वर जुबली एलुमिनाई मीट का आयोजन किया गया।
पुरानी यादों में खो गए छात्र
पुरा छात्रों ने रविवार को अपनी पुरानी यादें ताजा की। उन्होंने एनाटमी डिपार्टमेंट में उसी सीट पर बैठकर पुराने दिया याद किए जिस पर बैठकर वह मृत शरीर का विच्छेदन करते थे। साथ ही वह हास्टल में गए। पुरा छात्रो ंने बताया कि पहले वह एक साथ बैठकर मेस में खाना खाते थे जिससे एक दूसरे से बातें शेयर हो जाती थीं। लेकिन अब स्टूडेंट अपने रूम में खाना खाते हैं। 38वें बैच के सबसे चुलबुले डॉ। सुनील शर्मा वाराणसी से आए थे, जिनके साथ दोस्तों ने यादों को ताजा किया। इसी बैच के दो कपल भी आए थे। जिनमें सिंगापुर से डॉ। नीरज मिश्रा और डॉ। निधि सिंह मिश्रा और डॉ। सौरभ कुमार व डॉ तुहिना मित्तल शामिल रहीं। इन सभी को देखकर बाकी छात्रों ने खुशी जाहिर की।
जीवन शैली ने आकर्षित किया ध्यान
इसके पहले एलुमिनाई मीट का एमएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो। एसपी सिंह, मुख्य अतिथि डॉ। डीके अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि सीएमओ चित्रकूट डॉ। भूपेश द्विवेदी ने उदघाटन किया। प्रो। सिंह ने छात्र जीवन में कॉलेज द्वारा सिखाई हुई जीवन शेली की जीवन में उपयोगिता के बारे मे बताया। इस दौरान चार शिक्षकों को प्रो। एएन वर्मा, प्रो। एमएन मिश्रा, प्रो। एसके शुक्ला और प्रो। पीए सिंह को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। गोल्डन जुबली बैच के संयोजक डॉ। बीबी अग्रवाल और डॉ। मनोज भार्गव व रजत जयंती बैच के डॉ। राजीव गौतम और डॉ। सुभाष चंद्र वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। सचिव डॉ। अनुज गुप्ता ने बताया कि एलुमिनाई वेलफेयर एसोसिएशन एक सामाजिक उपक्रम है और इसमें वर्ष पर्यंत सामाजिक एव वैज्ञानिक कार्यक्रम होते रहते हैं। वार्षिक बैठक में डॉ। बीएन गुप्ता ने वार्षिक लेखा जोखा ्रपस्तुत किया। सदस्यों ने पूर्ण सहमति से वर्तमान कार्यकारिणी को वर्ष 2024 के लिए अनुमोदित किया। संघ के नए अध्यक्ष के रूप में डॉ। ज्योति भूषण को चुना गया। रजत जयंती बैच के डा। हेमंत कुमार मौर्य और डॉ। राजेश राय को मिलन 2024 के लि आयोजक सचिव चयनित किया गया।