प्रयागराज (ब्‍यूरो)। घटना मेजा स्थित टुढिहार गांव के पास की है। इलाज बाद महिला द्वारा गांव के मदारी भारतीया व चंदन भारतीया सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मदारी को गिरफ्तार कर ली। घूरपुर एरिया के उमरी तालुका का पुरवा निवासी सोहन लाल सोनकर पुत्र गुलाब सोनकर गांव का पूर्व प्रधान है। प्रधानी हारने के बाद वह बतख का व्यापार करने लगा। सैकड़ों बतख लेकर वह पत्नी चिंता देवी के साथ धूमता रहता था। दस दिन पूर्व वह बतख लेकर पत्नी के साथ मेजा टुडि़हार गांव के पास जा पहुंचा। बस्ती के बाहर पॉलीथिन डालकर पति पत्नी बतख लेकर रहने लगे। बताते हैं कि तीन दिन पूर्व टुडि़हार गांव के ही चंदन भारतीया व मदारी दोस्तों संग उसकी तीन बतख चुरा ले गया। बात मालूम चलने पर सोहन लाल उनसे शिकायत करते हुए चोरी नहीं करने की बात कही थी। दूसरे दिन दोनों फिर जबरदस्ती बतख लेने के लिए उसके पास पहुंचे। उस वक्त उसी गांव के किसी व्यक्ति ने दोनों को डांटकर भगा दिया था।
बतखों को चुराना थी नीयत
बुधवार रात आरोपित मदारी व चंदन बतख चुराने पहुंच गए। इस पर सोहन लाल सोनकर जग गया और विरोध करने लगा। विरोध पर चोरों ने लाठी डंडे से पीटकर सोहन लाल की हत्या कर दी। विरोध पर उतरी उसकी पत्नी चिंता देवी को भी चोरों पीटकर जख्मी कर दिया। दोनों को मृत समझ चोर भागे तो चिंता देवी गुहार लगाने लगी। आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची। सोहन लाल की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजने के बाद पुलिस महिला को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दी। महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस एक आरोपित मदारी को गिरफ्तार ली। दूसरे आरोपित चंदन की तलाश जारी है। मृतक सोहन लाल के तीन बेटे कर्ण कुमार, शिवमहिमा व शिवपूजन घूरपुर गांव में ही परिवार संग रहते थे।