- विश्व में शांति के साथ कोरोना महामारी से बचाव के लिए दुआ मांगने की हो रही अपील

- नमाज के दौरान मस्जिदों में सोशल डिस्टेसिंग का हुआ पालन

प्रयागराज- खुदा की इबादत के सबसे पाक महीने रमजान को लेकर मुस्लिम समुदाय में विशेष रूप से उत्साह होता है। लेकिन इस बार भी पूरे विश्व में कोरोना महामारी के बढ़ते संकट ने उत्साह को कम कर दिया है। ऐसे में शुक्रवार को रमजान के दूसरे जुमा की नमाज के दौरान हर किसी ने विश्व शांति के साथ ही कोरोना से निजात के लिए भी दुआ मांगी। जिससे विश्व में और देश में लोग सुरक्षित रहे और हर तरफ अमन और शांति बनी रहे। इसी को देखते हुए हर रोजादार के जुबा पर खुद से इस महामारी से निजात दिलाने और लोगों की रक्षा करने की दुआ है।

मस्जिदों से भी हुई है अपील

कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए मौलाना नादिर हुसैन ने बताया कि रमजान में लोग कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे संक्रमण से सब की रक्षा के लिए दुआ मांग रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज के समय में कोरोना वायरस का संक्रमण सबसे बड़ा इंसानियत पर संकट है। ऐसे में हर किसी का ये फर्ज है कि वह इस महामारी से बचाव के लिए दुआ मांगे। इसी को ध्यान में रखते हुए मस्जिदों से भी इससे बचाव और लोगों की हिफाजत करने के लिए खुदा से दुआ मांगने की अपील की गई। सभी मौलाना भी इस दिशा में लगातार कदम बढ़ा रहे हैं। जिससे इंसानियत पर बना खतरा टाला जा सके। उन्होंने सभी से सरकार के बताए नियमों का भी कड़ाई से पालन करने की अपील भी की है।

- कोराना जैसी महामारी से खुदा सबको निजात दिलाए। इसके लिए सभी से नमाज में दुआ मांगने की अपील की गई है। मेरे अभी तक के जीवन में ऐसा कभी देखने को नहीं मिला।

मौलाना हसन रजा

इमामे जुमा, चक जीरो रोड सिया जामा मस्जिद

- आज के हालात में जरूरी है कि लोग अपने और परिवार के साथ ही इंसानियत को बचाने के लिए दुआ मांगे। ऐसे में हर कोई खुदा से इस महामारी से बचाने के लिए दुआ मांग रहा है।

मौलाना नादिर हुसैन

खतिब हटिया मस्जिद