प्रयागराज (ब्यूरो)। सिविल लाइंस एरिया स्थित एजी ऑफिस के सामने एडीजी कार्यालय गेट से थोड़ी दूर रोड किनारे एक ढाबा है। सोमवार की रात रोज की तरह शहर के तमाम लोग खाना खाने पहुंचे थे। इनमें कुछ लोगों के साथ उनका परिवार भी था। रात करीब दस बज रहे थे। इस बीच कार से पहुंचे दो युवक ढाबे पर पहुंचे। वह चेयर पर बैठने के बाद शराब की बोतल खोलने लगे। ढाबा संचालक चंदन अरोरा निवासी अलोपीबाग दारागंज ने उन्हें ढाबे पर शराब पीने से मना किया। आरोप है कि ढाबे पर शराब पीने से मना करने पर वह गाली गुप्ता करने लगे। अचानक एक युवक ढाबे पर बमबाजी शुरू कर दिया। बम के धमाकों से ढाबा संचालक व उसके कर्मचारी ही नहीं ग्राहक भी दहशत में आ गए। बात बढ़ते देख वह पुलिस को 112 पर सूचना दिया। पुलिस पहुंचती इसके पहले रिपोर्ट दर्ज कराने पर ढाबा चलाना दुश्वार करने की धमकी देते हुए दबंग बमबाज भाग निकले। कार सवालों के साथ दो बाइक से भी कुछ युवक थे। उसकी तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने अभिषेक शुक्ला व सोनू सहित पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
प्राप्त तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच चौकी इंचार्ज थार्नहिल रोड को सौंपी गई। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
वीरेंद्र यादव, थाना प्रभारी सिविल लाइंस