करेली पुलिस द्वारा पकड़े गए दो शातिर मध्य प्रदेश लेकर जा रहे थे दवा
PRAYAGRAJ: मध्य प्रदेश ले जाई जा रही नशीली दवाओं को करेली पुलिस ने शुक्रवार को बरामद कर लिया। भार वाहन में आलू की बोरियों के नीचे दवाओं के गत्ते छिपा कर रखे गए थे। सटीक सूचना पर करेलाबाग बालू मंडी के पास इस वाहन को चेक किया गया। तलाशी में और पूछताछ में नशीली दवाएं बरामद की गईं। गाड़ी सहित पकड़े गए दोनों सौदागरों को पुलिस थाने लाई। साथ ही जानकारी ड्रग विभाग को दिया। छानबीन के बाद लिखा पढ़ी कर पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।
आलू की बोरी के नीचे छिपाए थे
पूछताछ में एक ने अपना नाम सूरज रविदास पुत्र सुरेंद्र रविदास निवासी जलकल संस्थान करेलाबाग करेली बताया। जबकि दूसरे ने अपनी पहचान प्रवीण श्रीवास्तव पुत्र स्व। श्याम जी श्रीवास्तव निवासी मीरापुर अतरसुइया के रूप में हुई। दोनों ने कबूल किया वह नशीली दवाओं का सौदा करते हैं। बरामद सिरप को लेकर वह मध्य प्रदेश जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि बरामद पिकअप गाड़ी में कुल 60 कार्टून 96000 शीशी सिरप बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि सटीक जानकारी मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई थी। दोनों के द्वारा इस धंधे से जुड़े कई लोगों के नाम सामने आए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह इन दवाओं को ले जाकर मध्य प्रदेश के रीवां में बेचा करते थे। इसका प्रयोग वहां के खरीदार नशे के लिए किया करते हैं।
बृजेश सिंह, इंस्पेक्टर करेली