एक चौथाई हो गए संक्रमण के मामले, सात लोगों की कोरोना से हुई मौत

मंगलवार को 683 पॉजिटिव हुए वहीं 1943 मरीजों ने कोरोना का दी मात

सिटी में कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है। मंगलवार को महज 683 कोरोना मरीज सामने आए। पिछले दिनों आए 2400 से अधिक संक्रमितों के मुकाबले यह संख्या एक चौथाई है। तेजी से कम होते संक्रमण के मामले शहरियों के लिए राहत है। दूसरी राहत यह रही कि पिछले चौबीस घंटे में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या कम हो गई। मंगलवार को कुल सात लोग कोरोना के शिकार हुए। वही 1943 मरीज डिस्चार्ज हुए है और इनमें से 51 संक्रमित अस्पताल से घर गए और 1892 मरीजों का होम आइसोलेशन समाप्त हो गया। 11434 लोगों को सैंपल लिया गया।

शहर में दस हजार पॉजिटिव

आपको जानकर ताज्जुब होगा कि प्रयागराज में इस समय एक सामान्य वार्ड के बराबर जनसंख्या के लोग कोरोना पॉजिटिव हैं और उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि इस समय 9857 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव हैं। इनमें से 2400 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं और बाकी घर पर आइसोलेट हैं। हालांकि संक्रमण के मामले कम होने ये यह संख्या कम हो रही है। आने वाले दिनों में एक्टिव मरीजों की संख्या और कम हो सकती है।

यहां बना कंटोनमेंट जोन

कृष्णा नगर कीडगंज अमरदीप नìसग होम के बगल, शंकरलाल भार्गव रोड खलाीसी लाइन कीडगंज, सत्यम निकेतन बैरहना, इंद्रपुरी कालोनी बैरहना, 978 मीरा गली दारागंज, कच्ची सड1क दारागंज, कुशवाहा कालोनी कल्लू यादव के घर के पास दारागंज, केसरविद्या पीठ स्कूल से घंटाघर तक चारों ओर कोतवाली, चौक घंटाघर के दाहिने तरपफ की रोड, जवाहर स्क्वायर से घंटाघर, शाहरगंज सब्ी मंडी रोड, मयंक नìसग होम सब्जी निकट शाहगंज थाना, खुल्दाबाद लकड1ी मंडी, लकडी मंडी तिराहा से नुरुल्लाह रोड की गली को मंगलवार को कंटेनमेंट जोन बनाया गया। यहां पॉजिटिव मामले पाए गए हैं। नोडल कोविड डॉ ऋषि सहाय ने बताया कि यहां पर प्रत्येक संक्रमित के यूनिक कांटेक्ट को तलाश कर उनका सैंपल लिया जा रहा है।