प्रयागराज (ब्यूरो)।एमएलएन मेडिकल कॉलेज के मानसिक रोग विभाग के एचओडी डॉ। वीके सिंह पर बुधवार को उनके ड्राइवर ने हमला कर दिया। इस दौरा प्रोफेसर के हाथ की हड्डी टूट गई। इसके बाद ड्राईवर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। इसके बाद प्रोफेसर ने सिविल लाइंस थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज के टीचर्स और छात्रों में आक्रोश रहा। उन्होंने इस घटना की निंदा की है।

घर पर सुबह हुआ हादसा

मानसिक रोग विभाग के एचओडी प्रो। वीके सिंह सिविल लाइंस के एल्गिन रोड स्थित निवास पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनका कार ड्राइवर का नाम शुभम है। बुधवार सुबह 8.30 बजे उनके निवास पर यह घटना हुई। जब प्रोफेसर ने ड्राईवर के किसी काम पर आपत्ति की तो वह अभद्रता पर उतर आया। डा। सिंह और उनकी पत्नी को अपशब्द कहते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। जब प्रोफेसर ने इस पर नाराजगी जताई तो उसने उनकी कलाई को जोर से मोड़ दिया जिससे हाथ की हड्डी टूट गई। साथ ही उसने धमकी दी कि उम्र का लिहाज कर रहा हूं वरना अभी बुरा अंजाम कर देता।

पुलिस कर रही है तलाश

इस घटना से प्रोफेसर और उनकी पत्नी शॉक्ड रह गए। इसके पहले वह कुछ कर पाते, शुभम ने धमकाते हुए अपनी बाइक स्टार्ट की और वहां से भाग गया। इसके बाद प्रोफेसर ने पुलिस के साथ अपने जान पहचान वालों को फोन कर घटना की जानकारी दी। थोड़ी देर में उनके घर पर मिलने वालों का तांता लग गया। उन्होंने बताया कि शुभम दारागंज एरिया का रहने वाला है। पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी हासिल करने के बाद मुकदमा दर्ज किया है और शुभम की तलाश की जा रही है।