प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जिले में गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है। हर तरफ गर्मी से त्राहि-माम की स्थिति है। पंखा और कूलर तक जवाब दे चुके हैं। ऐसे हालात में यहां पानी का संकट भी गहरा गया है। दो नदियों के बीच टापू पर बसे इस शहर में जल संकट से जूझ रहे लोग गर्मी में परेशान हैं। जलकल विभाग पर कोई ऐसा दिन नहीं जब पानी मुहैया करा पाने में अक्षमता के आरोप न लग रहे हैं। सोमवार को शहर के कई इलाकों में प्रभावित जलापूर्ति के चलते लोग दिन भर परेशान रहे।

बनते देर नहीं फिर जली मोटर
शहर के अलोपीबाग, तुलाराम बाग, विवेकानन्द मार्ग, पूरा पड़ाई एरिया में सुबह से ठप जलापूर्ति देर शाम तक चालू नहीं हो सकी। इससे दिन भर इस उमस भरी गर्मी में लोगों को स्टोर किए गए पानी से काम चलाना पड़ा। पूर्व पार्षद कमलेश सिंह ने कहा कि तमाम ऐसे भी लोग रहे जिन्हें बोतल का पानी खरीदकर पीने के लिए मजबूर होना पड़ा। वजह यह थी कि विवेकानन्द पार्क के पास लगे ट््यूबवेल की मोटर खराब हो गई थी। मोटर खराब होने की शिकायत के बाद दोपहर के वक्त कर्मचारी पहुंचे। उनके द्वारा बताया गया कि मोटर जल गई है। सुधार करे बाद कर्मचारी चले गए। उस वक्त यहां बिजली आपूर्ति नहीं थी। बिजली आई तो ट्यूबवेल चलाया गया। मोटर चलते ही फिर खराब हो गई। दोबारा लोगों के द्वारा शिकायत की गई। करीब चार बजे कर्मचारी फिर पहुंचे और तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद मोटर शाम सात बजे तक ठीक नहीं हो सकी थी। ऐसे में इस इलाके में जलापूर्ति बाधित रही। वहीं रसूलाबाद जोधवल, कोयला गली, राजापुर, करेली जीटीवी नगर एरिया में वाटर सप्लाई का प्रेशन लो होने से लोग काफी परेशान हैं। विभाग प्रेशर लो होने का ठीकरा लोगों के घरों में लगे टुल्लू पर फोड़कर पल्ला झाड़ रहा है।