- सिरजन नाट्य समारोह 2021 का हुआ आगाज

- लोकयात्री सामाजिक संस्थान की ओर से आयोजित हो रहा नाट्य समारोह

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सिरजन नाट्य समारोह 2021 का शुक्रवार को एनसीजेडसीसी में आगाज हुआ। भारत सरकार के सांस्कृति मंत्रालय के सहयोग ने लोकयात्री सामाजिक संस्थान द्वारा आयोजित किए जा रहे नाट्य समारोह के पहले दिन नाटक अमरबेलि का मंचन किया गया। ये कहानी सनातन धर्म में अमर बताए गए लोगों का आज की स्थिति में मौजूद होने पर उनकी मनह स्थिति को दिखाता है। नाटक में कला निर्देशन भारतेंदु कश्यप, संगीत परिकल्पना महिंदर पाल सिंह, परिकल्पना एवं निर्देशन राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान प्रो। अनीता गोपेश व हरिश्चन्द्र पाण्डेय ने अपने वक्तव्य रखा। इसके पहले नाटक के मंचन की शुरुआत वरिष्ठ रंगकर्मी प्रवीण शेखर ने किया।

आज की राजनीतिक के फेर में फंसे पुराने धुरंधर

नाटक की कहानी में बताया गया कि सनातन धर्म में अश्वस्थामा, बलि, व्यास, विभीषण, क्रिपाचार्य, परशुराम, मार्कडेय अमर है। ऐसे में अपने काल में सक्रिय भूमिका निभाने वाले ये पात्र आज के समय के राजनीतिक सामाजिक परिपेक्ष्य से टकरा रहे है। अमरबेलि जो इस बात के लिए अभिशप्त है कि वो जिस पर चढ़ेगी। वो उसका जीवन सोख लेगी और स्वयं हरा-भरा रखेगी। ये सभी पात्र अमरबेलि पर चिपके है और अपना वक्तव्य से भीतर के द्वंद को प्रस्तुत कर रहे है। इस दौरान कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय से लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।