प्रयागराज ब्यूरो । इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का कन्वोकेशन 27 नवंबर को आयोजित किया जायेगा। इससे जुड़ी तैयारियों की समीक्षा के लिए शनिवार को वाइस चांसलर प्रो। संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई मिटिंग में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये। कन्वोकेशन के बेहतरीन तरीके से आयोजन के लिए जिम्मेदारियां बांटी गयी। बैठक में तय किया गया कि कवि और साहित्यकार कुमार विश्वास को मानद उपाधि प्रदान की जाय। तय हुआ कि कुल आठ छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किये जाएंगे। इनके नाम भी फाइनल कर दिये गये हैं।
कमेटियों का गठन
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह के आयोजन के लिए कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने विभागाध्यक्षों, निदेशकों और अधिष्ठाताओ के साथ सीनेट परिसर स्थित नार्थ हॉल में बैठक की और कमेटियों का गठन किया गया। बैठक में बताया गया कि दीक्षांत समारोह में हिन्दी के साहित्यकार कवि कुमार विश्वास मानद उपाधि दी जाएगी। श्री विश्वास ने हिंदी कविता को सारी दुनिया में एक नई पहचान दी और अपने रचनात्मक प्रज्ञा से हिंदी के प्रसार में सराहनीय योगदान दिया है। इसके पहले विश्वविद्यालय ने प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ दीपक धर को 2022 में दिया गया था।
तय हुआ ड्रेस कोड
मिटिंग में सीटिंग अरेंजमेंट कमेटी के लिए भी गाइड लाइन तय कर दी गयी। साथ ही समारोह में शामिल होने वाले सभी शोधार्थियों शिक्षको, एक्जीक्यूट काउंसिल और एकेडमिक काउंसिल के सदस्यों के लिए ड्रेस कोड का निर्धारण किया। सभी शिक्षकों के लिए फॉर्मल ड्रेस कोड का निर्धारण किया गया। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को सीनेट हॉल में फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। इस दौरान विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी विभागाध्यक्ष सहित अन्य लोग मौजूद रहे। उन्होंने विभिन्न कमेटी से जुड़ी जानकारी, एवं अन्य जरूरी निर्देश दिए गए। वीसी ने बताया कि दीक्षांत समारोह में आठ छात्रों को मेडल दिये जाएंगे। शेष छात्र छात्राओं मेडल को बाद में प्रदान किए जाएंगे।

अन्वोकेशन में इन्हें मिलेगा मेडल
पीजी कोर्स
दीक्षा पांडेय एमए संस्कृत
रिया तिवारी एमएससी केमेस्ट्री
रिया वर्मा एमकॉम कॉमर्स
कुमारी नेहा उत्तम लॉ

यूजी कोर्स
आंचल त्रिपाठी बीए संस्कृत हिंदी
मनी रश्मि बीएससी बॉटनी केमेस्ट्री
शुभम कुमार यादव बीकॉम कॉमर्स
रितिका सिंह बीएएलएलबी


साथी कर्मचारी को दी श्रद्धांजलिफोटो
बैठक के उपरांत विवि के कुलपति कार्यालय में कार्यरत कुलपति के पीएस महेंद्र प्रसाद निराला के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। श्री निराला 2002 से विश्वविद्यालय में कार्यरत थे। उनका कुछ दिन पहले बलिया से आते समय कार दुर्घटना के बाद लखनऊ में इलाज चल रहा था। वह मार्च में रिटायर होने वाले थे। अपने हंसमुख स्वभाव और सभी की भरसक मदद करने की प्रवृत्ति के कारण अपने सहयोगियों और शिक्षकों में लोकप्रिय थे। शोक सभा में उनको सादर याद किया गया। रजिस्ट्रार आशीष खरे ने शोक संदेश पढ़ा। इसके उपरांत सभी ने दो मिनट का मौन रख उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।


बगैर छात्र-छात्राओं के कैसा दीक्षांत
समाजवादी छात्र सभा ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के बगैर 27 नवंबर को दीक्षांत समारोह कराने का विरोध किया है। संगठन की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्य अतिथि के तौर पर एक सांप्रदायिक तेवर से जाने जाने वाले, नाथ संप्रदाय के मठाधीश योगी आदित्य नाथ को दीक्षांत समारोह में मंच पर बुलोन को समूचा छात्र समुदाय मंजूर नहीं करेगा। पूरब का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाला इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की गरिमा का ख्याल रखते हुए विश्वविद्यालय परिसर में शांति का माहौल बनाए रखने के लिए कैंपस केराजनीतिकरण को रोका जाना चाहिए। इसके बाद भी प्रोग्राम होता है तो छात्र समुदाय इसका पुरजोर विरोध करेगा।