प्रयागराज ब्यूरो । अतीक की बहन आयशा नूरी व अखलाख के द्वारा शूटर के स्वागत का वायरल हुआ था वीडीओ
उमेश पाल की हत्या में शामिल शूटर को संरक्षण देने में गिरफ्तार डॉ। अखलाख सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंड किया गया डॉ। अखलाख माफिया अतीक अहमद का बहनोई है। उस पर अतीक के पश्चिम उत्तर प्रदेश में फैले कारोबार को चलाने के भी आरोप लगे हैं। एसटीएम के द्वारा उसे मेरठ स्थित आवास से एक अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। आरोपित अखलाख पर शूटर गुट्डू मुस्लिम, असद समेत अतीक के अन्य गुर्गों को पनाह का आरोप है। उमेश पाल की हत्या करके भागे पांच लाख के इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम का अखलाख के घर पहुंचने का वीडियो वायरल हुआ था। इसी के बाद हुई कार्रवाई की बाबत रिपोर्ट मेरठ के सीएमओ द्वारा अखिलेश मोहन ने शासन को रिपोर्ट भेजी थी।
मेरठ के सीएमओ ने भेजी थी रिपोर्ट
शहर के सुलेमसराय जयंतीपुर में बसपा विधायक राजू पाल की वर्ष 2005 में हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल इसी मर्डर केस का चश्मदीद गवाह था। उसकी गवाही से आरोपित अतीक सहित अन्य को सजा होने वाली थी। इस बात का अहसास अतीक व उसकी फेमिली को हो चुका था। सजा होने से पूर्व अतीक के बेटा असद व शूटर गुड्डू मुस्लिम, गुलाम आदि ने 24 फरवरी को उमेश पाल की भी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पुलिस पांच शूटरों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। इसी में एक वांछित खूंखार शूटर गुड्डू मुस्लिम भी शामिल था। गुड्डू मुस्लिम पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए यहां से भागा और अतीक के बहनोई मेरठ निवासी डॉक्टर अखलाख के घर जा पहुंचा। उसके घर पर पहुंचे इस शूटर के स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। डॉक्टर की पत्नी व अतीक की बहन आयशा नूरी भी इसके बाद कानूनी जाल में फंस गई थी। आयशा भी भागी-भागी फिर रही है। एक अप्रैल को एसटीएफ के द्वारा मेरठा जिले के भावनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉ। अखलाख को नौचंदी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया था। अब वहां के सीएमओ की रिपोर्ट पर शासन ने डॉक्टर अखलाख को सस्पेंड कर दिया है।