प्रयागराज ब्यूरो । रसूलाबाद में बारह मीटर रोड चौड़ीकरण से दर्जनों परिवार बेघर हो जाएगा। परिवार और बच्चों को लेकर मकान मालिक कहां जाएंगे। कई परिवार ऐसे हैं जिनका पूरा मकान ही टूट जाएगा। इस लिए मानवीय संवेदना को ध्यान में रखते हुए चौड़ीकरण का दायरा कम किया जाय। क्योंकि रसूलाबाद घाट तक जाने के लिए तीन अतिरिक्त चौड़े रास्ते भी हैं। यह बातें पीडीए सचिव अजीत कुमार सिंह ज्ञापन सौंपने पहुंचे दर्जनों लोगों के द्वारा कही गई। इन सभी का नेतृत्व पार्षद मुकुंद तिवारी व रसूलाबाद दधिकांदो कमेटी के संरक्षक अमर सिंह राठौर कर रहे थे।
चौड़ीकरण का दायरा घटाने की मांग
महाकुंभ प्लान में रसूलाबाद घाट से सीधे हाईवे कैंट तक आने वाली रोड को भी चौड़ा करने के लिए पीडीए ने प्लान बनाया है। बारह मीटर रोड चौड़ी करण के लिए निशान लगाए जा रहे हैं। लगाए गए निशान में कई परिवार ऐसे हैं जिनका पूरा मकान टूट जाएगा। मकान मालिक परिवार संग बेघर हो जाएंगे। इस महंगाई में दूसरा मकान बनवा पाना उनके लिए संभव नहीं होगा। इस समस्या से भयभीत रसूलाबाद के दर्जनों लोग पार्षद की अगुवाई में पीडीए दफ्तर पहुंचे। यहां पीडीए सचिव को उनके जरिए ज्ञापन सौंपते हुए बताया गया कि रसूलाबाद घाट तक जाने के लिए तीन और भी रास्ते हैं। पहला और काफी चौड़ा रास्ता तेलियरगंज अवतार टाकीज से समयामाई मंदिर होते हुए घाट तक जाता है। दूसरा मार्ग जवाला देवी विद्यालय से मेहंदौरी और न्यू मेहदौरी होते हुए घाट से संगम वाटिका हाईवे तक जाता है। एसबीआई तेलियरगंज के पास से भी एक रास्ता रसूलाबाद घाट तक जाता है। यह तीनों रास्ते काफी चौड़े और आवागमन के लिए पर्याप्त है। इस लिए रसूलाबाद घाट से संगम वाटिका तक रोड चौड़ीकरण में तमाम लोगों का बसाबसाया घर उजड़ जाएगा। परिवार में बच्चे पढ़ाई लिखाई करते हैं। ऐसे में उन परिवारों की शिक्षा भी प्रभावित हो जाएगी। मांग की गई कि ऐसी स्थिति में मानवीयता और लोगों के जीवनबसर पर उत्पन्न होने वाले संकट पर गौर किया जाय। लोगों ने कहा कि यदि रोड को आठ से नौ मीटर ही चौड़ा किया जाय। ज्ञापन देने वालों में बच्चा कुशवाहा, अनुराग जायसवाल, मनीष यादव, सिराज अली, संजय कुशवाहा, शिव माली, दिनेश यादव, कृष्ण चौहान नाजिम, कल्लू, अरविंद लाला, जफर,समीर मलिक, मो। खालिक, माया देवी आदि लोग मौजूद रहे।