सावनी फुहार के बीच लोगों ने साउथ इंडियन डिशेज का लिया आनंद
झमाझम बारिश के बीच अंतिम दिन उमड़ी भारी भीड़
फैमिली के साथ लोगों ने किया भरपूर इंज्वाय
ALLAHABAD: संगमनगरी इलाहाबाद में आयोजित दो दिवसीय डोसा फेस्टिवल साउथ इंडियन डिशेज और डोसों के स्वाद के साथ नॉर्थ को साउथ से जोड़ गया। जिसका आनंद हजारों इलाहाबादियों ने लिया। रविवार की शाम हुई झमाझम बारिश, सावनी फुहार और कजरी गीतों के बीच लोगों ने साउथ इंडियन डिशेज के स्वाद का आनंद लिया।
सिर चढ़ कर बोला 70 एमएम डोसा
संडे को सुबह से ही चल रही ठंडी हवाओं के बीच मौसम काफी सुहाना हो गया था। जिसकी वजह से शाम पांच बजे जैसे ही डोसा फेस्टिवल शुरू हुआ, लेागों की भीड़ उमड़ पड़ी। फैमिली व दोस्तों के साथ पहुंचे लोगों ने मेले को इंज्वाय किया। खाने पीने के करीब 40 स्टालों पर लगे तरह-तरह के डिशेज का लोगों ने जहां स्वाद चखा। वहीं 20 से भी अधिक किस्म के डोसों का स्वाद लोगों के सिर चढ़ कर बोला। 70 एमएम डोसा लोगों के सिर चढ़ कर बोला। इडली, सांभर बड़ा अैर मैसूर पाक स्वीट का लोगों ने खूब आनंद लिया। फेस्टिवल के अंतिम दिन न्यायमूर्ति अंकिता चतुर्वेदी भी एनसीजेडसीसी में आयोजित डोसा फेस्टिवल में पहुंचे।
झमाझम के बीच सेल्फी
शाम को जब फेस्टिवल ने पीक पकड़ा, उसी समय बादलों ने आसमान में डेरा डाला और बरस पड़े। बारिश के बाद भी लोग इधर-उधर होकर डटे रहे। जैसे ही बारिश बंद हुई फिर से फेस्टिवल गुलजार हो गया। लोगों ने डोसा, साउथ इंडियन डिशेज व कपड़ों के साथ जमकर सेल्फी ली।
लुंगी डांस, लुंगी डांस
स्वाद के साथ ही जब सुरों की महफिल सजी तो फिर लोगों के आनंद की सीमा नहीं रही। प्रेम प्रकाश दुबे ने सांसों की माला से लिख दूं मैं पी का नाम गीत सुनाकर माहौल को थोड़ा रसमय बनाया। वहीं हेरी सखी के बाद कजरी गीत कइसे खेलन जइबू सावन में कजरिया सुनाया। गीतों की महफिल के बाद रोहत धवन, रिशु, वरुण, सुमित, हिमांशु की टीम ने लुंगी डांस कर धमाल मचा दिया। लोगों ने साउथ इंडियन डिश का आनंद विद लुंगी डांस लिया। इस दौरान सीडीओ आंद्रा वामसी, एडीएम, डीआईओएस के साथ ही अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।