17
हजार युवाओं को महाकुंभ में मिलेगा रोजगार
10
हजार सफाई कर्मी मेला क्षेत्र में लगेंगे
3100
युवाओं को नगर निगम सफाई वर्क देगा
100
युवा सुपरवाइजर भी रखेगा नगर निगम
3200
कुल युवा को नगर निगम देगा रोजगार
300
सफाईकर्मी 15 दिसंबर तक ही करेंगे काम
प्रयागराज ब्यूरो । महाकुंभ से पुण्य ही नहीं, युवाओं के लिए रोजगार के द्वार भी खुल गए हैं। तम्बुओं के इस शहर में रखे जाने वाले युवाओं को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसमें मेला क्षेत्र से लेकर शहर तक सफाई और गाइड से लेकर ट्रैक्सी व नाव चालक एवं ट्रेंड वेंडर तक के कार्य शामिल हैं। महाकुंभ में इन कार्यों के लिए हॉयर किए जाने वाले युवाओं को काम जरिए टेंडर प्रकिया से दिया जाएगा। मेला प्रशासन से लेकर नगर निगम व क्षेत्रीय पर्यटन विभाग तक इस दिशा में तैयारी शुरू कर दिया है। तीन महीने के इस रोजगार को हासिल करने के लिए बेरोजगार युवा बड़ी संख्या में आगे भी आ रहे हैं। महाकुंभ में रोजगार पाने वाले इन हजारों युवाओं को पैसा के साथ एक बड़ा अनुभव भी हासिल होगा। वह उस अनुभव के बूते आगे इसी फील्ड में कहीं और काम की तलाश कर सकेंगे। इन सभी सफाई कर्मियों को एक जनवरी से 30 मार्च तक के लिए रखा जाएगा।
जल्द ही जारी किया जाएगा टेंडर
इस बार संगम की रेत पर आयोजित होने जा रहे महाकुंभ में युवाओं के लिए रोजगार का एक बड़ा प्लेट फार्म मिलेगा। करीब चार हजार हेक्टेयर में बसाए जाने वाले तम्बुओं के इस शहर में 10 हजार सफाई कर्मी मेला प्रशासन हॉयर करेगा। सफाई कार्य के लिए हॉयर किए जाने वाले वर्करों में युवाओं को वरीयता दी जाएगी। ताकि महाकुंभ के दौरान पडऩे वाली ठंडी के बीच वह दिए गए स्वच्छता के कार्य को अच्छी तरह से निभा सकें। वहीं मेला क्षेत्र के बाहर मतलब शहरी क्षेत्र में सफाई के लिए नगर निगम भी मैन पॉवर बढ़ाएगा। नगर निगम से मिले आंकड़ों पर गौर करें तो तीन महीने के लिए 3100 युवा सफाई कर्मचारी रखे जाएंगे। इनकी मानीटरिंग के लिए 100 युवा सपुरवाइजर भी नगर निगम तैनात रखेगा। इस तरह कुल 3200 युवाओं को नगर निगम महाकुंभ में सफाई कार्य से जोड़कर काम देने जा रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि नगर निगम 300 युवाओं को सफाई 15 दिसंबर तक के लिए काम पर रख चुका है। हालांकि यह 300 सफाई कर्मचारी हायर किए जाने वाले 3200 कर्मचारियों के अतिरिक्त हैं। विभागीय जिम्मेदारों ने बताया कि उन 300 सफाई कर्मियों से मेला क्षेत्र से जुड़ी मुख्य सड़कों पर सफाई का काम कराया जा रहा है। इनकी संविदा 15 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी।
पर्यटन विभाग देगा चार हजार को काम
पर्यटन विभाग भी महाकुंभ के जरिए युवाओं के लिए रोजगार का सृजर कर चुका है। इसके लिए विभाग के द्वारा महाकुंभ में आने वाले देश व विदेश से श्रद्धालुओं के लिए एक हजार युवाओं को गाइड की ट्रेनिंग दी जा रही है। माना जा रहा है कि बतौर गाइड काम करके यह युवा महाकुंभ में अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं। इसी तरह दो हजार टैक्सी चालकों को भी क्षेत्रीय पर्यटन विभाग ट्रेनिंग देकर महाकुंभ के लिए तैयार कर रहा है। इतना ही नहीं, 600 वेंडर व 600 युवा नाविकों को भी विभाग की ओर से ट्रेनिंग दी जा रही है। यह ऐसे काम है जिसकी ट्रेनिंग लेने के बाद वह युवा महाकुंभ के बाद भी अपने इस हुनकर को आजीवन रोजगार का साधन बना सकेंगे।
मेला क्षेत्र में अंदर सफाई कार्य के लिए दस हजार कर्मचारी हॉयर किए जाएंगे। टेंडर लेने वाली संस्था को सख्त निर्देश होंगे कि वह कर्मचारियों के चयन में युवाओं को वरीयता दें। जनवरी से मेला समाप्त होने तक इन्हें काम करना होगा।
विवेक चतुर्वेदी, एडीएम मेला
नगर निगम महाकुंभ के द्वारा शहर की स्वच्छता के लिए कुल आठ हजार सफाई कर्मचारियों को लगाएगा। पांच हजार सफाई कर्मचारी मौजूदा समय में नगर निगम में काम कर रहे हैं। करीब 3200 युवा सफाई कर्मियों को महाकुंभ के लिए हॉयर किया जाएगा।
दीपेन्द्र यादव, अपर नगर आयुक्त