एजेंसी के कर्मचारी हड़ताल पर गए, प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी
शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली एक एजेंसी के कर्मचारियों को भुगतान नहीं होने पर शनिवार को वह भड़क गए। करेली में हड्डी गोदाम स्थित एजेंसी के वर्कशाप पहुंचे और हड़ताल पर बैठ गए। कर्मचारियों ने एजेंसी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर भुगतान न होने तक काम नहीं करने की चेतावनी दी। वहीं कूड़ा नहीं उठने से लोग परेशान रहे।
त्योहार पर भुगतान न मिलने से नाराज
प्रयागराज एसडब्ल्यूएम सालिडवेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड का शहर के 40 वार्डों में घरों से कूड़ा उठाने का करार नगर निगम से है। फरवरी से घरों से कूड़ा उठाने का काम शुरू हुआ। लेकिन, कर्मचारियों को अब तक जून और जुलाई में सिर्फ दो बार भुगतान मिला। इस महीने मोहर्रम और रक्षाबंधन पर्व होने के बावजूद भुगतान नहीं होने से कर्मचारी नाराज हो गए। जानकारी होने पर एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर रूपेंद्र मिश्रा भी वर्कशाप पहुंचे। उन्होंने समझाने की कोशिश की लेकिन, वह नहीं माने। प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि पिछले बकाए की वजह से कर्मचारियों ने हड़ताल की है। मामले में एजेंसी के उच्च पदाधिकारियों से बात हुई है। फिलहाल पांच-पांच हजार रुपये भुगतान किया जा रहा है। अन्य मामलों पर सोमवार को निर्णय होगा।