प्रयागराज (ब्यूरो)।सीएमओ ने इस मौके पर डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में डॉ। विधानचंद्र राय को याद किया और कहा कि संचारी रोगों से लडऩे के लिए स्वास्थ्य महकमा तैयार है। उन्होंने आम जनता को अभियान के बारे में भीा जानकारी दी। संचालन नोडल अधिकारी डॉ। वीके मिश्रा ने किया। अपर नगर आयुक्त रत्न प्रिया ने सभी विभागों में आपसी समन्वय पर बल देते हुए कार्यक्रम के लक्ष्य प्राप्त करने को कहा।

लोगों को करें जागरुक

मेयर के प्रतिनिधि अनिल केसरवानी ने कहा कि 'दिमागी बुखार व संचारी रोग से बचाव के लिए मैं स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम विभाग से अपील करूंगा की जितना ज्यादा हो सके लोगों को संचारी रोगों के नियंत्रण के प्रति जागरूक करें। जिला मलेरिया अधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने पिछले वर्ष डेंगू नियंत्रण के लिए अपनाई गयी रणनीति पर पुन: कार्य करने की बात कही। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविन्द गुप्ता ने विद्यालय व उसके आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही। कार्यक्रम में डीसीपीएम अशफाक ने लोगों को संचारी रोगों के बारे में बताया। पाथ संस्था के रीजनल एनटीडी नोडल आफिसर डॉ। शिवकान्त सिंह के सहयोग से फाइलेरिया के 11 मरीजों को एमएमडीपी किट का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में सभी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा रामेंन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज राव, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी नन्द किशोर याज्ञिक, नगर निगम के जोनल संजय ममगई एवं रवीन्द्र कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी उत्तम वर्मा आदि उपस्थित रहे।