ऑनलाइन मोड से भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं को सहूलियत
बिजली विभाग के कर्मचारी घर पर जाकर कलेक्ट करेंगे चेक, बुजुर्गो को मिलेगी काफी राहत
यदि आप बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान नहीं कर पा रहे हैं तो टेंशन मत लीजिए। क्योंकि विभाग भुगतान के लिए ऐसे उपभोक्ताओं के घर जाकर चेक कलेक्ट करेगी। बस चेक देते वक्त उपभोक्ताओं को कुछ चीजों का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा। विभाग की मानें तो ज्यादातर उपभोक्ता कैश जमा करना सूटेबल समझते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग के अफसरों ने ऑनलाइन मोड का इस्तेमाल न करने वाले उपभोक्ताओं के घर पर जाकर चेक कलेक्ट करने का सिस्टम बनाया है। ताकि इस कोरोना काल में उन्हें घर से बाहर न निकलना पड़े।
विभाग के नाम पर ही सिर्फ दें चेक
चेक देते वक्त उपभोक्ताओं को दो बातों को ध्यान रखना है। सबसे पहले उपभोक्ता को यह देखना है कि वह शहरी इलाके में रहते हैं या फिर रूलर।
अगर उपभोक्ता शहरी इलाके में रहते हैं तो उन्हें ईयूडीडी के नाम पर ही चेक देना होगा। ईयूडीडी के बाद उपभोक्ता को अपना उप केंद्र का नाम लिखना होगा एग्जांपल अगर कोई उपभोक्ता म्योहाल उपकेंद्र अंतर्गत रहता है तो उसे ईयूडीडी म्योहाल नाम से चेक देना होगा।
कोई रूलर एरिया में उपभोक्ता रहता है तो उन्हें ईडीडी उसके बाद उपकेंद्र का नाम लिखना होगा।
बिजली कर्मचारी किसी भी पर्सनल नाम या बिना नाम के चेक मांगते हैं तो उनको देने की जरूरत नहीं है।
चेक कलेक्ट के लिए इन नंबरों पर करें कॉल
मोबाइल नम्बर:
रामबाग: 9450963655
नैनी: 9450963660
करेलाबाग: 9450963662
कल्याणी देवी: 9450963654
म्योहॉल: 9450963653
टैगोर टाउन: 9450963661
बम्हरौली: 9450963664
मेजा : 8004930341
फाफामऊ : 9450963684
हंडिया : 9532410248
इस कोरोना काल व लॉकडाउन में ज्यादातर उपभोक्ता घरों से कम निकल रहे हैं। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए की ई-निवारण एप तक लॉन्च किया गया है। फिर भी बहुत से ऐसे उपभोक्ता हैं जो ऑनलाइन पेमेंट करने से डरते हैं। उनके लिए यह व्यवस्था चेक कलेक्ट की लागू की गई है।
आलोक सिंह यादव
एसडीओ कानपुर रोड