अपना भविष्य बर्बाद होने से बचाएं:मौ। मतीन
कानून व्यवस्था बहाल करना, शहर के माहौल को बिगडऩे से बचाना और रोजगार पर ध्यान देना, हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। माता-पिता और अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों पर कड़ी नजर रखें, ताकि वह किसी भी तरह की अवैध या अनैतिक गतिविधियों में शामिल न हों। भड़काने वाली बात में हरगिज़ न आयें। अपने भविष्य के बारे में सोचें। उसे अपने हाथों से बर्बाद मत करें। यह बातें काजी मुस्लेमीन हल्का अहले सुन्नत वलजमात के जामा मस्जिद शाह वशी उल्लाह के इमाम मौलाना कारी मुफ़्ती अहमद मतीन क़ासमी ने गुरुवार को कहीं। उन्होंने सभी से शांति व्यवस्था और अमन चैन कायम रखने की अपील की है। कहा है कि कानून अपने हाथ में न लें। नमाज बाद शहर और मुल्क में अमन चैन कायम होने की दुआ करें और जरूरत पडऩे पर प्रशासन का सहयोग करें।