बहादुरगंज में नकली कास्मेटिक के सामान बेच रहे पांच दुकानदार गिरफ्तार

पुलिस की छापेमारी में लाखों के नकली सामान बरामद, उजागर हुआ गोरखधंधा

PRAYAGRAJ: फेस पाउडर से लेकर लिपिस्टिक और नेल पालिस सहित तमाम नकली आइटम मार्केट में बिक रहे हैं। जिनके लगातार यूज करने से स्किन खराब होने के साथ कई समस्याएं आ सकती हैं। अकूत कमाई के फेर में असली कंपनी के नाम से बने इन नकली सामानों को दुकानदार धड़ल्ले से बेच रहे हैं। शुक्रवार को एक ऐसा ही एक मामला शहर के बहादुरगंज मार्केट में सामने आया। पांच दुकानों पर की गई छापेमारी में 50 से अधिक कास्मेटिक आइटम नकली मिले हैं। भारी संख्या में मिली इन नकली सामग्रियों की कीमत लाखों में बताई गई है। यह छापेमारी कास्मेटिक सामान बनाने वाली एक नामी कंपनी की विजलेंस टीम द्वारा की गई शिकायत पर हुई थी। इन सामानों के नकली आइटम बिकने की खबर फैलते ही लोगों में हड़कंप मच गया। पकड़े गए दुकानदारों के खिलाफ देर रात तक पुलिस लिखा पढ़ी करने में जुटी रही।

शिकायत पर हरकत में आई पुलिस

कंपनी की विजलेंस टीम पिछले कई दिनों से शहर में एक्टिव थी। बहादुर गंद मार्केट की कई दुकानों पर बिक रहे असली कंपनी के नाम पर बने नकली कास्मेटिक सामान की खबर टीम को मिली। टीम द्वारा मामले की शिकायत सीधे पुलिस अधिकारी से की। नकली सामान की बिक्री का मामला सामने आते ही अफसर भी सन्नाटे में आ गए। कोतवाली और शाहगंज पुलिस को अधिकारी कार्रवाई के निर्देश दिए। कंपनी की विजलेंस टीम के साथ पुलिस बहादुरगंज मार्केट पहुंची। मार्केट की पांच दुकानों पर छापेमारी की गई। इन पांचों दुकानों में की गई कार्रवाई के दौरान कंपनी की विजलेंस नकली और असली सामग्रियों की पहचान की। यह पहचान ब्रांड पर लगे बार कोड को स्कैन करके किया गया। दुकानों में 50 से अधिक ऐसे आइटम रहे जिनपर लगा फर्जी बार कोड स्कैन ही नहीं हुआ। इसी के आधार पर कंपनी के विजलेंस टीम बरामद सामान को नकली बताई। बरामद सामान सहित कई दुकानदारों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसमें एक महिला दुकानदार भी शामिल है।

बरामद सामान और उसके रेट

पुलिस के मुताबिक बरामद नकली आइटम में एक नामी कंपनी के ब्रांडेड नेल पॉलिश, पेस पावडर, क्रीम, काजल, चेहरे को साफ करने वाला क्रीम, रंग गोरा करने वाला आइटम, लिपिस्टिक, हेयर कलर सहित कुल 50 से अधिक नकली आइटम हैं। जिनके असली सामान की कीमत 400 से हजार व डेढ़ हजार तक के हैं। मगर, हूबहू उसी तरह दिखने व उसी नाम के बरामद नकली सामान 80 से दो सौ रुपये में बिकते हैं। जिस असली सामान की कीमत 1000 रुपये है वही नकली आइटम मार्केट में 400 से 500 रुपये में धड़ल्ले से बेच रहे थे। बरामद कुल सामानों की अनुमानित कीमत करीब दस लाख है।

यहां हुई छापेमारी व गिरफ्तार दुकानदार

चौकी इंचार्ज बहादुरगंज उपेंद्र प्रताप के मुताबिक यह छापेमारी सबसे पहले श्रृंगार संसार नामक दुकान में की गई

इस दुकान के मालिक का नाम मनीष केसरवानी पुत्र कृष्णचंद्र केसरवानी निवासी बलुआ घाट मुट्ठीगंज है

इसके बाद अजमल कास्मेटिक नामक नामक शॉप में छापेमारी की गई तो यहां भी काफी संख्या में नकली सामान मिले

यह शॉप अजमल हुसैन पुत्र मकसूद अली निवासी दरियाबाद अतरसुया की है, बरामद सामान कब्जे में लिया गया

तीसरी कार्रवाई मनोज गुप्ता कास्मेटिक शॉप पर की गई तो यहां भी काफी सामान मिले जिसे विजलेंस टीम नकली बताई

मनोज गुप्ता कास्मेटिक शॉप के मालिक मनोज गुप्ता पुत्र स्व। शारदा प्रसाद निवासी चेक रोड थाना कोतवाली हैं

चौथी कार्रवाई आर-आर फैशन कलेक्शन नामक शॉप पर हुई, यहां भी कई वैराइटी नकली बरामद हुई

चौकी इंचार्ज ने कहा कि आर-आर फैशन कलेक्शन की मालिक रंजना केसरवानी पत्‍‌नी सुभाषचंद्र निवासी मलाकराज कीडगंज हैं

पांचवी छापेमारी जेडएस कास्मेटिक शॉप पर की गई, यह शॉप शकील अहमद निवासी हटिया मुट्ठीगंज की है

जेडएस शॉप से भी भारी मात्रा में नकली कास्टमेटिक आइटम बरामद किए गए हैं

दुकानदार मनीष और शकील के यहां गोदाम में चेकिंग के दौरान काफी नकली सामान मिले जो छिपा कर रखा था

पांचों दुकानों के मालिकों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ के जरिए यह मालूम कर रही कि सामान लाते कहां से थे

कास्मेटिक के नकली सामान को लगातार यूज करने से स्किन संबंधी कई समस्याएं हो सकती हैं। चेहरे पर दाना व फंगस के और बाल के पकने एवं झड़ने से लेकर स्किन कैंसर तक की समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

डॉ। शक्ति वसू, स्किन रोग विशेषज्ञ

शीर्ष अफसरों को प्राप्त शिकायत पर मिले निर्देश के अनुपालन में कंपनी की विजलेंस टीम के साथ छापेमारी की गई। पांच दुकानदार नकली सामान के साथ पकड़े गए। दुकानदारों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

उपेंद्र प्रताप, चौकी इंचार्ज बहादुरगंज