प्रयागराज ब्यूरो । अब केवल चार दिन शेष है। संडे को बाइकाथन के 15वें सीजन का जोरदार आयोजन होने जा रहा है। इसलिए अब बिना देरी किए जितनी जल्दी हो सके अपना रजिस्ट्रेशन करा लीजिए। तीन सितंबर को ब्वायज हाईस्कूल के मैदान से बाइकाथन रैली का आगाज होगा। इसलिए अपनी साइकिल को करिए फिट और तैयार हो जाइए फन और फिटनेस के इस आयोजन में अपनी मौजूदगी के लिए।
कार्यालय में भी उपलब्ध है फार्म
बाइकाथन का फार्म आफलाइन और आनलाइन उपलब्ध है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रत्येक पार्टिसिपेंट को हमारी ओर से कैप और टीशर्ट प्रदान की जाएगी। फार्म हमारे दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के 7 पीडी टंडन रोड स्थित आफिस से भी कलेक्ट किया जा सकता है। बाइकाथन 15 की साइकिल रैली का आयोजन ब्वायज हाई स्कूल मैदान से करने जा रहे हैं। जबकि रूट पहले वाला ही होगा। बीएचएस के मैदान से सुबह सात बजे रैली को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इसके बाद रैली एमएनएनआईटी, बालसन चौराहा, लोक सेवा आयोग चौराहा होकर वापस बीएचएस मैदान पर खत्म होगी। कुल रन भी दस किमी का ही होगा। बाइकाथन के इस सीजन का प्रचार प्रसार रेड एफएम 93.5 पर भी किया जा रहा है। जिसमें आपको सभी जरूरी जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
इस तरह से कराइए रजिस्ट्रेशन
बाइकाथन में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ऑनलाइन भी आप्शन उपलब्ध है। इसके लिए ढ्ढहृश्वङ्गञ्जक्चढ्ढ्यश्व्रञ्ज॥ह्रहृ.ष्टह्ररू पर लागिन करना होगा। इवेंट के बारे मेें अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर ७३१११९२६८५ पर सुबह दस से शाम 6 बजे तक कॉल किया जा सकता है। इवेंट के दौरान पार्टिसिपेंट्स को रिफ्रेशमेंट भी दिया जाएगा। आप लकी ड्रा के जरिए आकर्षक प्राइज भी जीत सकते हैं।
नही है फस्र्ट, सेकंड और थर्ड का झाम
बता दें कि बाइकाथन का आयोजन किसी प्रकार की साइकिल रेस को प्रमोट नही करता है। यह केवल एक रैली और इसका मकसद लोगो ंको साइकिलिंग के लिए प्रेरित करना है। जिससे वह फिजिकली फिट रहें और पर्यावरण संरक्षण के बारे में भी सोसायटी को मैसेज दे सकें। इसमें भाग लेने वालों को 10 किमी के रूट को नार्मली साइकिल चलाकर पूरा करना है। इसमें रेस लगाकर नंबर लाने का कोई कांसेप्ट नही है।
प्रजेंट बाई ओमिनीजेल एंड यूनाइटेड मेडिसिटी
सपोर्टेड बाइ एवन साइकिल
बैंकिंग पार्टनर एसबीआई
इन एसोसिएशन विद रालको टायर्स व सरस्वती हीरो
को स्पांसर्स महारानी ग्रीन टी व फ्राईजाईट मीडिया
इनका मिला सहयोग
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय
मोहक हॉस्पिटल, स्टेनली रोड
डॉ। अरविंद गुप्ता, नेफ्रोलाजिस्ट, एमएलएन मेडिकल कॉलेज