प्रयागराज (ब्यूरो)। डायवर्जन प्लान पर गौर करें तो फायर ब्रिगेड तिराहे से डॉटपुल जानसेनगंज, घण्टाघर की तरफ वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को एनवाई रोड सिविल लाइंस की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। साउथ मलाका से हीवेट रोड/ जानसेनगंज चौराहा की तरफ आने वाले वाहनों को रामबाग स्टेशन की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। ईदगाह चौराहा से घण्टाघर की तरफ जाने वालों को बाई का बाग चौराहा की ओर मोड़ दिया जाएगा। मुट्ठीगंज चौराहे से रामभवन चौराहा की तरफ आने वाले वाहनों को वापस मुट्ठीगंज की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। अफसरों की मानें तो हटिया चौराहा से सुलाकी चौराहा की तरफ आने वाले वाहनों को सुलाकी चौराहा से वापस डायवर्ट कर दिया जाएगा। कोतवाली की तरफ किसी भी वाहन को नहीं आने दिया जाएगा। अतरसुइया चौराहा से कोतवाली की तरफ आने वाले वाहनों को वापस कल्याणी देवी रोड गोलपार्क रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएंगे। किसी भी सूरत में वाहन सहित चालकों को कोतवाली की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। रेलवे स्टेशन जंक्शन चौराहा से जानसेनगंज व नखास कोहने की तरफ आने वाले वाहनों को स्टेशन चौराहा से ही वापस जोगीबीर चौराहा, ओवरब्रिज की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। इसी तरह रेलवे स्टेशन जंक्शन चौराहा से मरकरी चौराहा नुरुल्ला रोड की तरफ जाने वाले वाहनों को स्टेशन चौराहे से ही वापस जोगीबीर चौराहा, ओवरब्रिज की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
इन सड़कों पर भी रहेगा डायवर्जन
लूकरगंज व मछली मार्केट खुशरूबाग की तरफ से जोगीबीर चौराहा की ओर जाने व जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को ओवरब्रिज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
राजरूपपुर की ओर से करबला व खुल्दाबाद की तरफ आने वाले वाहनों को वापस राजरूपपुर की तरफ डायवर्ट किए जाने का प्लान है।
चौफटका ओवरब्रिज से आने वाले वाहनों को ओवरब्रिज पर चढऩे नहीं दिया जाएगा। कहा गया है कि ऐसे वाहनों को ओवर ब्रिज पर चढऩे वाले स्थानों से ही डायवर्ट कर दिया जाएगा।
बैरियर तिराहा से मरकरी चौराहा एवं अतरसुइया गोलपार्क की तरफ जाने वाले वाहनों को वापस करेली की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
इन वाहनों को मरकरी चौराहा एवं अतरसुइया गोलपार्क की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
पर्व के मद्देनजर जारी किए गए ट्रैफिक डायवर्जन का लोग पूरी तरह पालन करें। पब्लिक के सहयोग में जगह-जगह निर्धारित डेट पर पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के जवान लगाए जाएंगे। उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अरुण कुमार दीक्षित, एसपी ट्रैफिक