प्रयागराज (ब्यूरो)।भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल की एक सभा होटल यश पदम में महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की गया। जिसमें जीएसटी विभाग द्वारा फर्जी पंजीकरण अभियान से खुद को कैसे बचाया जा सकता हैं। इस पर सीए अमित तिवारी द्वारा व्यापारियों को कुछ टिप्स दिए गये। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि इस अभियान में चिन्हित कुछ फर्जी पंजीकृत फर्मो का सर्वे होना है। सभी व्यापारियों को इससे भयभीत नहीं होना चाहिए। विशेष आमंत्रित सीए अमित तिवारी ने कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर की। जिला अध्यक्ष अनिल दुबे ने अमित तिवारी जी का व्यापारियों को महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, पियूष पाण्डेय, आयुष गुप्ता, अचल, आलोक, कमर, अभिषेक, यश, पुष्पित, ओकशा, विकास आदि उपस्थित रहे।
इन बातों का रखें ध्यान
अपना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट फ्रेम कर टांग देना चाहिए
प्रतिष्ठान का नाम, पता एवं जीसटी का बोर्ड बाहर लगा होना चाहिए
व्यापार का स्थान पंजीकरण के समय दिए गए पते पर ही होना चाहिए। परिवर्तन के स्थिति में आपको व्यापार स्थल के पते में परिवर्तन करवा लें।
जितने भी गोडाउन या ब्रांच ऑफिस सभी को पोर्टल पर अपडेट होना चाहिए
अपना परचेस बिल व सेल बिल की कॉपी होना आपकी कार्यस्थल पर होना आवश्यक है
अगर किसी डिटेल जो अधिकारी मांग रहा है, तुरंत नहीं है तो घबराएं नहीं। समय लेकर बाद में उपलब्ध करा दें।
आपने पंजीकरण के समय जो पंजीकरण किया है आप सुनिश्चित करें कि आप वही व्यापार कर रहे हैं।
बैंक और यूपीआई का ट्रांजेक्शन आपकी सेल्स से मैच करता हो
अगर रिटर्न लेट फाइल है तो देय कर का ब्याज देना चाहिए जिससे आगे किसी देनदारी से बचा जा सके।